Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

RCB फैंस की खुशी का ठीकाना नहीं, दिल्ली कैपिटल्स को हराकर विराट कोहली की टीम बनी टेबल टॉपर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वाइंट्स टेबल टॉपर बन गई है। आरसीबी ने 10 मैचों में 7 जीत हासिल करके 14 अंक प्राप्त कर लिए हैं। जिसके बाद टीम टेबल टॉपर बन गई हैं। फैंस का कहना है कि आरसीबी प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनेगी। वहीं, इसके बाद दूसरे पायदान पर गुजरात टाइटंस, तीसरे पायदान पर मुंबई इंडियंस और चौथे पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स है।

RCB फैंस की खुशी का ठीकाना नहीं, दिल्ली कैपिटल्स को हराकर विराट कोहली की टीम बनी टेबल टॉपर

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 46वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मैच को आरसीबी ने 6 विकेट से अपने नाम किया। मैच में आरसीबी की जीत के बाद फैंस की खुशी का ठीकाना नहीं है। सोशल मीडिया पर फैंस टीम की जीत के साथ ही उनका टेबल टॉपर बनना भी सेलिब्रेट कर रहे हैं। 

केएल राहुल ने फिर खेली RCB के खिलाफ पारी

दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के खिलाफ टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। जहां पर केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली। 20 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। आरसीबी की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। जोश हेजलवुड ने दो विकेट, कृणाल पांड्या और यश दयाल ने एक-एक विकेट लिया। 

आरसीबी ने हासिल की 6 विकेट से जीत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 9 गेंदें बाकी रहते ही 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। आरसीबी की ओर से कृणाल पांड्या ने नाबाद 73 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 155 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस दौरान खिलाड़ी ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए हैं। विराट कोहली ने भी शतक लगाया। आरसीबी ने दिल्ली से इसी सीजन मिली हार का बदला लिया। दिल्ली ने आरसीबी के होम ग्राउंड पर उसे हराया था, इस बार आरसीबी ने दिल्ली के होम ग्राउंड पर विरोधी टीम को शिकस्त दी है।

RCB बनी प्वाइंट्स टेबल टॉपर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वाइंट्स टेबल टॉपर बन गई है। आरसीबी ने 10 मैचों में 7 जीत हासिल करके 14 अंक प्राप्त कर लिए हैं। जिसके बाद टीम टेबल टॉपर बन गई हैं। फैंस का कहना है कि आरसीबी प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनेगी। वहीं, इसके बाद दूसरे पायदान पर गुजरात टाइटंस, तीसरे पायदान पर मुंबई इंडियंस और चौथे पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स है।