Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

KKR के आगे 0 पर आउट हुए Shreyas, फिर चहल की फिरकी के आगे 95 पर ढ़ेर हुए शाहरुख के शेर

केकेआर बनाम पंजाब के बीच खेला गया मैच फैंस के लिए बेहद रोमांचक रहा। कारण था कि कप्तान श्रेयस ने पिछले साल केकेआर को चैंपियन बनाया था, लेकिन फ्रैंचाइजी द्वारा उन्हें रिटेन नहीं किया गया। अब जब वो अपनी पुरानी फ्रैंचाइजी के खिलाफ उतरे, तो मैन इन फॉर्म खिलाड़ी जीरो पर आउट हो गए।

KKR के आगे 0 पर आउट हुए Shreyas, फिर चहल की फिरकी के आगे 95 पर ढ़ेर हुए शाहरुख के शेर

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 31वां मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया है। जहां पर पंजाब के केकेआर को शिकस्त देकर 11 रनों से जीत हासिल की। पंजाब पिछला हाई स्कोरिंग मैच हारने के बाद ये मैच खेलने उतरी थी, लेकिन श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने इस बार केकेआर के खिलाफ लो स्कोरिंग मैच में अपने नाम कर लिया।

केकेआर को हराकर पंजाब किंग्स ने जीता मैच

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद से हार के बाद पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी एक्स फ्रैंचाइजी को हराकर दो अंक अपनी टीम के खाते में किए हैं। पंजाब की टीम अब 6 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक बनाकर प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर आ गई है, तो वहीं केकेआर की टीम 7 मैचों में 4 हार के साथ 7वें स्थान पर है।

केकेआर के खिलाफ जीरो पर आउट हुए अय्यर

केकेआर बनाम पंजाब के बीच खेला गया मैच फैंस के लिए बेहद रोमांचक रहा। कारण था कि कप्तान श्रेयस ने पिछले साल केकेआर को चैंपियन बनाया था, लेकिन फ्रैंचाइजी द्वारा उन्हें रिटेन नहीं किया गया। अब जब वो अपनी पुरानी फ्रैंचाइजी के खिलाफ उतरे, तो मैन इन फॉर्म खिलाड़ी जीरो पर आउट हो गए। हर्षित राणा ने बल्लेबाज को चलता किया। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जहां पर टीम 15.3 ओवर में ही ऑलराउट हो गई थी। पूरी टीम मिलकर 111 रन ही बना सकी थी। सबसे ज्यादा 30 रन प्रभसिमरन सिंह ने बनाए। 

वहीं, 112 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी केकेआर 15.1 ओवर में 95 रनों पर ही ऑलराउट हो गई। केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा रन अग्रकिश रघुवंशी ने 37 रन बनाए। टीम के 7 बल्लेबाज सिंगल डिजिट पर ही आउट हो गए। केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट हर्षित राणा ने और पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए थे।