IPL 2025: जयपुर में टिकट बुकिंग शुरू, जानिए कब और कहां से लें पास, पहली टिकट CM के नाम
IPL 2025 Rajasthan Royals Ticket Booking process: राजस्थान रॉयल्स के IPL 2025 घरेलू मैचों के टिकट अब बुक माय शो ऐप और 7 अप्रैल से सवाई मानसिंह स्टेडियम के बॉक्स ऑफिस से लिए जा सकते हैं। पहला गोल्डन टिकट मुख्यमंत्री को सौंपा गया।

आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है और जयपुर एक बार फिर से क्रिकेट के रंग में रंगने को तैयार है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबलों को लेकर तैयारियां तेज़ कर दी हैं। लेकिन सबसे खास बात यह रही कि इस बार पहला गोल्डन टिकट राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को भेंट किया गया, जो उन्हें पूरे सीजन में स्टेडियम में मुफ्त प्रवेश की अनुमति देगा।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से यह विशेष मुलाकात 13 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले मैच से पहले की गई। इस मौके पर खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर भी मौजूद रहे। इस शिष्टाचार भेंट में टीम के सह-मालिक मनोज बडाले, चेयरमैन रंजीत बरठाकुर, सीईओ जेक लश मैक्रम और प्रेसिडेंट राजीव खन्ना शामिल रहे।
टिकट बुकिंग को लेकर फैंस में उत्साह चरम पर है। राजस्थान रॉयल्स ने जानकारी दी है कि सवाई मानसिंह स्टेडियम पर ऑफलाइन टिकट बुकिंग के लिए 7 अप्रैल से बॉक्स ऑफिस खोला जाएगा। वहीं, जो फैंस डिजिटल सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं, वे बुक माय शो ऐप पर जाकर राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मुकाबलों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
इस बार जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का सामना आरसीबी, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स जैसी टीमों से होगा, जिससे मुकाबले और भी रोमांचक होने वाले हैं। वहीं, स्टेडियम को लेकर दर्शकों को एक बेहतर अनुभव देने के लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।
जयपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये एक सुनहरा मौका है—अपनी पसंदीदा टीम को अपने शहर में खेलते देखने का। गोल्डन टिकट भले मुख्यमंत्री को मिला हो, लेकिन हर आम फैन के लिए भी मैदान में पहुंचना अब कुछ ही क्लिक दूर है।