Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

IPL 2025: बैटिंग एक्सप्लोजन! 15 खिलाड़ियों ने ठोकी फिफ्टी, गेंदबाज़ हुए बेदम

IPL 2025 Half Century: IPL 2025 में अब तक 15 बल्लेबाज लगा चुके हैं हाफ सेंचुरी, मैदान पर हो रही रनों की बारिश। जानिए कौन-कौन से खिलाड़ी हैं इस तूफानी प्रदर्शन के हीरो।

IPL 2025: बैटिंग एक्सप्लोजन! 15 खिलाड़ियों ने ठोकी फिफ्टी, गेंदबाज़ हुए बेदम

IPL 2025 में क्रिकेट प्रेमियों को जो नज़ारा देखने को मिल रहा है, वो शायद ही पहले कभी इतनी तीव्रता से देखा गया हो। हर मैच मानो रनों का उत्सव बन चुका है। मैदान पर चौकों-छक्कों की बारिश है, और गेंदबाज़ अपनी रणनीति के साथ जूझते नज़र आ रहे हैं। अब तक टूर्नामेंट में कुल 15 बल्लेबाज़ ऐसे हैं जिन्होंने अर्धशतक जमाकर अपनी मौजूदगी का दमदार ऐलान किया है। इनमें 8 भारतीय हैं, जबकि 7 विदेशी धुरंधर भी शामिल हैं, जिन्होंने विरोधी टीमों के होश उड़ा दिए।

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने इस रनों की रेस में शानदार प्रदर्शन किया है। ध्रुव ने सिर्फ दो मैचों में 103 रन बटोरे, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 70 रहा। वहीं कप्तान संजू सैमसन ने 66 रनों की धमाकेदार पारी के साथ टूर्नामेंट में जान फूंकी है।

क्विंटन डी कॉक की पारी ने भी सबका दिल जीत लिया। राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 97 रनों की तूफानी इनिंग खेली और कुल 101 रन बनाकर अपनी टीम के लिए उम्मीदों की रेखा खींची। श्रेयस अय्यर, जो पंजाब किंग्स की कप्तानी संभाल रहे हैं, उन्होंने भी पहले ही मैच में 97 रन ठोककर अपने इरादे साफ कर दिए।

इस बार टूर्नामेंट में युवाओं ने भी खासा प्रभावित किया है। दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष शर्मा, गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन, लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन और मिशेल मार्श, सभी ने अपने-अपने पहले मुकाबलों में फिफ्टी लगाई और टीम को मजबूत शुरुआत दी।

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे और ओपनर ट्रैविस हेड ने भी बल्ले से जवाब दिया। रहाणे ने दो मैचों में 74 रन बनाए, जबकि हेड ने पहले ही मैच में 67 रनों की लाजवाब पारी खेली।

कुल मिलाकर, IPL 2025 में बल्लेबाज़ी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। हर मैच एक नए हीरो को जन्म दे रहा है और फैंस को रोमांच से भर रहा है। अब देखना ये होगा कि क्या गेंदबाज़ इस रनों के तूफान के आगे कोई नई रणनीति बना पाते हैं, या फिर हर मैच यूं ही रन-फेस्ट बना रहेगा।