Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

GT vs RR: अहमदाबाद में रन बरसेंगे या विकेट उड़ेंगे? कौन-कौन खेलेगा, यहां जानें सबकुछ

IPL 2025 में GT और RR की आज अहम भिड़ंत, अहमदाबाद की हाई-स्कोरिंग पिच पर रन बरसने की उम्मीद। जानें टीमों की तैयारियां और पिच रिपोर्ट।

GT vs RR: अहमदाबाद में रन बरसेंगे या विकेट उड़ेंगे? कौन-कौन खेलेगा, यहां जानें सबकुछ

IPL 2025 में आज का दिन क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है, जब गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला सिर्फ दो टीमों की भिड़ंत नहीं, बल्कि दमदार बल्लेबाज़ी बनाम नई रणनीति की टक्कर है।

गुजरात टाइटंस अब तक टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रही है। शुरुआती हार के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने लगातार तीन मुकाबले जीतकर तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया है। दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स ने भी शुरुआती दो हार के बाद हिम्मत नहीं हारी और जोरदार वापसी करते हुए लगातार दो मैच जीतकर जता दिया कि टीम में जान बाकी है।

मैच का मंच अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम है – जो रन बनाने वालों का पसंदीदा मैदान माना जाता है। यहां की पिच पर शुरुआती ओवरों में गेंदबाज़ों को थोड़ी मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है, बैटिंग आसान हो जाती है। IPL 2025 में इस मैदान पर अब तक खेले गए दोनों मुकाबले हाई-स्कोरिंग रहे हैं – पंजाब किंग्स ने 243 का स्कोर खड़ा किया था, जबकि GT ने मुंबई के खिलाफ 196 रन बनाए थे और जीत हासिल की थी।

गुजरात के लिए शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और राशिद खान जैसे खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और रियान पराग इस सीज़न में चमक बिखेर चुके हैं। गेंदबाज़ी में जोफ्रा आर्चर और थीक्षाना की जोड़ी GT की बैटिंग को चुनौती दे सकती है।

इस मुकाबले की अहमियत सिर्फ पॉइंट्स की नहीं है, आत्मविश्वास और मोमेंटम की भी है। जीत यहां किसी भी टीम को टॉप की दौड़ में मज़बूती दे सकती है, जबकि हार फिर से सब कुछ नया सोचने पर मजबूर कर सकती है।

तो तैयार रहिए आज शाम 7:30 बजे के उस टकराव के लिए, जो IPL के इस सीज़न का सबसे धमाकेदार मैच साबित हो सकता है।