ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड से खेलेगी सीरीज, इस साल होने है दो बड़े टूर्नामेंट, जानिए 2025 का पूरा शेड्यूल!
साल 2025 में टीम इंडिया को दो बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट खेलने के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भारत में खेलनी है। इस साल की शुरुआत टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट से करेगी। इसके बाद भारत को इंग्लैंड से 3 वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं।

टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेलने वाली है। भारतीय टीम के लिए टी-20 विश्व चैंपियन बनने के बाद का सफर निराशाजनक रहा है। वहीं, अब नए साल के साथ ही नया शेड्यूल भी आ चुका है। जिसमें टीम इंडिया को घर पर काफी सीरीज खेलनी हैं, तो चलिए हम आपको टीम इंडिया के साल 2025 के पूरे शेड्यूल के बारे में बताते हैं...
ऑस्ट्रेलिया के बाद इग्लैंड से होगी सीरीज
साल 2025 में टीम इंडिया को दो बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट खेलने के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भारत में खेलनी है। इस साल की शुरुआत टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट से करेगी। इसके बाद भारत को इंग्लैंड से 3 वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी होगा अहम
भारतीय टीम इंग्लैंड के बाद आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी खेलेगी। आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन भारत के सभी मैच पाकिस्तान के बाहर खेले जाएंगे। बीसीसीआई और पीसीबी के बीच इस मसले को लेकर काफी चर्चा हुई है। अब टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को जवाब देना होगा। वैसे आपको बता दें, भारत को पिछली चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने हराया था। ऐसे में इस बार टीम इंडिया यह टूर्नामेंट जरूर जीतना चाहेगी।
आईपीएल 2025
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन खेला जाएगा। आईपीएल 2025 की शुरुआत मार्च में होगी, वहीं इसका फाइनल मई में खेला जाएगा। आईपीएल के तुरंत बाद टीम इंडिया इंग्लैंड जाएगी। इंग्लैंड में भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारत का इंग्लैंड दौरा जून से अगस्त तक चलेगा।
एशिया कप का होगा आयोजन
इंग्लैंड के साथ सीरीज के बाद सितंबर में एशिया कप का आयोजन होगा। साल 2025 एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जो भारत में होगा। फिर अक्टूबर में टीम इंडिया वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। इसके बाद अक्टूबर से नवंबर के बीच भारत को ऑस्ट्रेलिया से 3 वनडे और 5 टी20 खेलने हैं। नवंबर में ही दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत आएगी।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नवंबर से दिसंबर के बीच दो टेस्ट, 3 वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाएंगे. कुल मिलाकर 2025 में टीम इंडिया काफी बिजी रहने वाली है।
भारतीय टीम का साल 2025 का शेड्यूल
जनवरी- ऑस्ट्रेलिया से एक टेस्ट (पांचवां)
जनवरी-फरवरी- इंग्लैंड से घर पर 3 वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल
फरवरी-मार्च- 2025 चैंपियंस ट्रॉफी
मार्च से मई- आईपीएल 2025
जून से अगस्त- इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैच
अगस्त- बांग्लादेश में तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल
सितंबर- घर पर 2025 एशिया कप टी20 फॉर्मेट में
अक्टूबर- घर पर वेस्टइंडीज से दो टेस्ट
अक्टूबर और नवंबर - ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल
नवंबर-दिसंबर- घर पर दक्षिण अफ्रीका से 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल