Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

ICC Champions Trophy 2025 Final: फील्डिंग में पस्त हुए भारतीय जंबाज, छोड़े 11 कैच, न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हाल !

Champions Trophy 2025 Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में रोमांचक मैच हो रहा है। भारत ने पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहने का प्रदर्शन किया है, लेकिन फील्डिंग में कुछ कमियां दिखीं।

ICC Champions Trophy 2025 Final: फील्डिंग में पस्त हुए भारतीय जंबाज, छोड़े 11 कैच, न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हाल !

India vs New Zealand Live Score: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जा रहा है। इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया अजेय रही है। हर मैच में टीम इंडिया ने बॉलिंग और बैटिंग का लोहा बनवाया है लेकिन जब बात फील्डिंग की आती है तो कहीं ना कहीं पूरे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने निराश किया। मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं, पूरी सीरीज में अगर किसी ने सबसे ज्यादा कैच छोड़े हैं तो वो टीम इंडिया हैं। टीम ने टोटल 11 कैच छोड़कर सभी को हैरान किया। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भी छोड़े कैच 

पूरे टूर्नामेंट में कैच फिल्डिंग खराब करने वाले टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खराब प्रदर्शन देखने को मिला। कैच छोड़ने के मामले टीम शुरुआत से पीछे चल रही थी, तो वह फाइनल मुकाबले में भी लचर प्रदर्शन जारी रहा। रोहित शर्मा से लेकर शुभमन गिल तक कुल चार कैंच ड्रॉप आउठ हुईं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे थे, कही ये कैच छोड़ना भारत को भारी न पड़ जाए। 

कैप्टन से लेकर अय्यर तक रहे आगे

फाइनल मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 251 रन बनाएं।  इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने चार कैच छोड़े। इनमें रोहित शर्मा शुभम गिल और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल हैं। सातवें ओवर मे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रविंद्र का कैच अय्यर ने छोड़ दिया तो आठवें ओवर में फिर से उनका कैच छोड़ा। हालांकि अगले ओवर ने कुलदीप यादव ने उन्हें आउट कर दिया। इसके बाद रोहित शर्मा के हाथों डैरिल मिचेल का कैच छूटा। इसके बाद शुभमन गिल ग्लेन फिलिप्स का कैच पकड़ने में नाकाम रहे।