Ind vs Aus: 'संन्यास नहीं लूंगा', Rohit Sharma ने तोड़ी चुप्पी, बताया टीम से बाहर होने का कारण
रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से बाहर होने और संन्यास की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी। जानिए उन्होंने अपने खराब फॉर्म, टीम मैनेजमेंट के फैसले और आगे के प्लान के बारे में क्या कहा।

भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां सिडनी टेस्ट मैच में कैप्टन रोहित शर्मा को ड्रॉप करने पर टीम मैनेजमेंट पर फैंस सवाल उठा रहे हैं। वहीं, कई दिग्गज खिलाड़ी तो खराब प्रदर्शन की वजह से रोहित की रिटायरमेंट की बात भी कह रहे थे। हालांकि इस अफवाहों पर खुद हिटमैन ने विराम लगा दिया है। उन्होंने मीडिया से बाचीत करते हुए कहा, मेरी टीम और मैनेजमेंट के साथ बात हुई वो साफ-सुथरी थी। इस वक्त मैं खराब फॉर्म से जूझ रहा हूं। इसलिए टीम को जिताने के लिए जरूरी हैं जो खिलाड़ी फॉर्म में हो उन्हें मौका दिया जाये।
रिटायरमेंट पर दिया जवाब
इससे इतर, रोहित शर्मा से जब उनके रिटायरमेंट पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, जब कोई खिलाड़ी खराब फॉर्म होता है। तो इसका सीधा मतलब रिटायरमेंट नहीं है। मैंने कभी नहीं कहा मैं जा रहा हूं। मैं चयनकर्ताओं को अपनी खराब फॉर्म के बारे में बताना चाहता था कि खराब फॉर्म के खिलाड़ियों को टीम में नहीं रखा जा सकता है। बस अपने लिये भी यही चीज सोच रहा है। मैनेजमेंट ने मेरे फैसले का समर्थन किया। उन्होंने कहा, आप टीम के कप्तान है और आपको पता है कि क्या करना है। मेरे लिये फैसला लेना आसान नहीं था लेकिन टीम के लिए ये जरूरी था। इस बारे में मैं अब ज्यादा सोचना नहीं चाहता।
रोहित शर्मा को न खिलाने से गुस्से में फैंस
बता दें, तीन जनवरी से सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट मैच की अगुवाई जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। जैसे ही फैंस को हिटमैन के ड्रॉप आउट की बात पता चली। सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। कोई रोहित शर्मा के पक्ष में दिखा तो किसी ने प्रबंधन के फैसले को सही बताया। ऐसे में उनके रिटायरमेंट की खबरों पर खुद रोहित शर्मा ने विराम लगा दिया है।