MS Dhoni से आगे निकली स्मृति मंधाना, तोड़ दिया ये रिकॉर्ड, कई पुरुष खिलाड़ी भी हुए पीछे !
स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे में शानदार शतक जड़कर कई रिकॉर्ड तोड़े। धोनी को पीछे छोड़ते हुए मंधाना ने 97वें वनडे में 10वां शतक लगाया। जानिए मंधाना की इस ऐतिहासिक पारी के बारे में।

भारत-आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज भारतीय वीमेंस टीम ने 3-0 से जीत ली है। तीन मैचों में स्मृति मंधाना ने एक बार फिर कमाल कर दिया। मंधाना ने राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए विस्फोटक शतकीय पारी खेली। खास बात रही, मंधाना ने शतक केवल 70 बॉलों पर लगाया। इतना ही नहीं, उन्होंने सीरीज के आखिरी मैंच में चौकों-छक्कों की बारिश करते हुए मेजबान टीम के छक्के छुड़ा दिये। इस सेंचुरी के साथ मंधाना ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किये। जहां अब उन्होंने मैन इंडियन टीम के कैप्टन रहे एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया।
कैप्टन कूल से आगे निकली मंधाना
स्मृति मंधाना ने प्रदर्शन के कई रिकॉर्ड तोड़ दिये। उन्होंने 97वें वनडे में 10वीं सेंचुरी लगाई। बता दें, क्रिकेट की दुनिया में अभी तक मात्र ऐसी तीन महिला क्रिकेटर थीं जिन्होंने 10 शतकों का आंकड़ा पूरा किया। अब इस लिस्ट में मंधाना का नाम भी शामिल हो गया है। इतना ही नहीं स्मृति ने वनडे मैच में शतक के मामले में कई पुरुष खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया। भारतीय पुरुष खिलाड़ियों में विराट कोहली 50, सचिन तेंदुलकर 49 ने सेंचुरी लगाई है। इसके अलावा रोहित शर्मा, शिखर धवन, युवराज सिंह, सहवाग, द्रविण, गौतम गंभीर का नाम भी फेहरिस्त में शामिल है। जिन्होंने वनडे मैंच में 10 अर्धशतक लगाए। जबकि धोनी ने वनडे में केवल 9 शतक लगाये हैं। ऐसे में अब मंधाना कैप्टन कूल से आगे निकल चुकी हैं।
गजब फॉर्म में स्मृति मंधाना
बता दें, 2024 की शुरुआत से स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर गरज रहा है। उन्होंने 16 मैचों में 996 रन ठोके हैं। जहां स्ट्राइक रेट 106.06 रहा। इस दौरान मंधाना ने पांच शतक और चार अर्धशतक भी लगाए। इसके अलावा पिछली पारियों पर गौर किया जाए तो, वह एक साल के भीतर घातक बल्लेबाजी से मेहमान टीम के बॉलर्स को परेशान कर चुकी हैं। 2024 की तरह 2025 में भी वह फुल फॉर्म में नजर आ रही हैं। साल की शुरुआत मंधाना ने सेंचुरी के साथ की। ऐसे में फैंस को उम्मीद है, आने वाले महीनों में भी उनका प्रदर्शन बरकरार रहेगा।