Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

'टीम को नहीं शमी की जरुरत', पैर में बंधी पट्टी संग कर रहे प्रैक्टिस, क्या BCCI रखना चाहता है मोहम्मद शमी को सुरक्षित?

भले ही शमी प्लेइंग-11 का हिस्सा न हों, लेकिन टीम इंडिया के साथ नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए है। इस दौरान उनके पैर पर भारी पट्टी बंधी हुई दिखी थी। जिसे देखकर फैंस की टेंशन बढ़ गई।

'टीम को नहीं शमी की जरुरत', पैर में बंधी पट्टी संग कर रहे प्रैक्टिस, क्या BCCI रखना चाहता है मोहम्मद शमी को सुरक्षित?

टीम इंडिया के सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के साथ खेली जा रही घरेलू टी-20 सीरीज की टीम में जगह दी गई है। लेकिन इस बीच खेले गए दोनों मुकाबलों में शमी गेंदबाजी करते नहीं दिखे, जिसके बाद खिलाड़ी की फिटनेस पर फिर से सवाल खड़ा किया जा रहा है। साथ ही अब ये भी सामने आया है कि 'टीम को शमी को कुछ खास जरुरत नहीं है'।

'टीम को नहीं शमी की जरुरत'

टीम इंडिया में करीब 14 महीने बाद वापसी कर रहे  मोहम्मद शमी इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज में अब तक नजर नहीं आए हैं। उन्हें टी-20 सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में भी जगह दी गई। लेकिन अब टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट कहती है कि BCCI के एक सूत्र ने शमी को लेकर कहा है कि शमी ने चोट लगने के बाद अपना वजन दो किलोग्राम कम कर लिया है। वो पूरे जोश के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। टी20 मैचों में उनकी उतनी जरूरत नहीं है। लेकिन वनडे मैच आने के बाद उनका खेलना अच्छा रहेगा।

पैर में बंधी पट्टी को देख शंका कर रहे फैंस

आपको बता दें, भले ही शमी प्लेइंग-11 का हिस्सा न हों, लेकिन टीम इंडिया के साथ नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए है। इस दौरान उनके पैर पर भारी पट्टी बंधी हुई दिखी थी। जिसे देखकर फैंस की टेंशन बढ़ गई। फैंस का मानना था कि अभी भी शमी पूरी तरह से चोट से उबर नहीं पाए हैं। आपको बता दें, शमी को टी-20 इंटरनेशनल खेले 26 महीने से ज्यादा समय हो गया है। वो आखिरी बार वनडे मैच में साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में दिखाई दिए थे। मोहम्मद शमी ने 2023 के विश्व कप में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था।

क्या  BCCI कर रहा शमी को सुरक्षित रखने की कोशिश?

शमी के न खेलने को लेकर शंका की जा रही है कि वापसी के साथ ही उनकी फिटनेस अभी पूरी तरह से ठीक नहीं है। जिससे चलते बीसीसीआई उन्हें वनडे से पहले इंजरी से सुरक्षित ऱखने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, इंग्लैंड सीरीज के तीन मैच बाकी हैं, जिसमें शमी खेलते दिख सकते हैं।