Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

हो गया तय, सूर्या प्लेइंग 11 से दो प्लेयर्स को करेंगे OUT, अब चलेगा ब्रह्मास्त्र, जोस बटलर के उड़ेंगे होश! खास रिपोर्ट

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे है। अगर वो राजकोट में तीसरा T20 नहीं गंवाता तो वहीं पर सीरीज उसकी हो सकती थी। ऐसा नहीं होने से उसके लिए T20 सीरीज में खतरे की घंटी बज गई है। 

हो गया तय, सूर्या प्लेइंग 11 से दो प्लेयर्स को करेंगे OUT, अब चलेगा ब्रह्मास्त्र, जोस बटलर के उड़ेंगे होश! खास रिपोर्ट

जिस पल का सबको बेसब्री से इंतजार था, वो अब पूरा होने वाला है क्योंकि चौथै मैच में सूर्या ने न सिर्फ प्लेइंग-11 में बदलाव कर रिंकू को मौका देने की ठानी है बल्कि शानदार रणनीति बनाते ही सीरीज जीतने की भी पूरी तैयारी कर ली है, क्योंकि जिस पिच पर टीम इंडिया का स्कोरिंग रेट 50-50 रहा है। उस पिच के लिए 'धोनी वाला फॉर्मूला' अब सूर्या ने अपनाया है, जिसने गंभीर को भी हैरान कर दिया है।

इसके साथ ही इंग्लैंड को जख्म देने के लिए दो पेसरों पर बड़ा दांव खेला है। जिसके बारे में आगे आपको बताते है। लेकिन उससे पहले आपको बता दें, टीम इंडिया अगर चौथा मैच जीत जाती है तो वो सीरीज जीत जाएगी। वहीं, इंग्लैंड को सीरीज में बरकरार रहने के लिए किसी भी हाल में ये मैच जीतना होगा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच टक्कर का मुकाबला देखने को मिल सकता है।

पिच करेगी स्पिनर्स को सपोर्ट

वहीं, पिच रिपोर्ट की बात करें, तो पिच अपने स्पिन फ्रेंडली नेचर के लिए जानी जाती है। स्पिनरों को अक्सर यहां अच्छा टर्न मिलता है। इस पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिलता है। यहां की काली मिट्टी की पिच पर बल्लेबाजों को भी मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल बढ़ता है, वैसे-वैसे स्पिनर्स गेम में आने लगते हैं। अब तक पुणे में कुल 4 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2-2 मैच जीते हैं।

मौजूदा वक्त की बात करें, तो इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे है। अगर वो राजकोट में तीसरा T20 नहीं गंवाता तो वहीं पर सीरीज उसकी हो सकती थी। ऐसा नहीं होने से उसके लिए T20 सीरीज में खतरे की घंटी बज गई है। लेकिन सूर्या ने हर खतरे से निपटने की पूरी तैयारी की है, जिसके लिए रिंकू सिंह से लेकर दो पेसरों की टीम में एंट्री दिलाई है।

राजकोट में हो सकते हैं ये दो बड़े बदलाव

खबरों की मानें, तो राजकोट की हार से सबक लेकर इस मैच में टीम प्लेइंग 11 में 2 बदलाव कर सकती है। ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर की जगह रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। इसके अलावा बदलाव की संभावना नहीं दिखती है। दरअसल, ध्रुव जुरेल के बाहर होने का कारण उनका प्रदर्शन नहीं है। 2 मैच के प्रदर्शन के आधार पर आकलन ठीक नहीं है, लेकिन प्लेइंग 11 में उनकी एंट्री रिंकू सिंह की जगह हुई थी। रिंकू अनफिट होने के कारण दो टी20 से बाहर थे। ऐसे में फिट होने पर प्लेइंग 11 में उनकी वापसी तय है। कप्तान सूर्या फॉर्म में नहीं हैं।

ऐसे में रिंकू की वापसी से मिडिल ऑर्डर मजबूत होगा। वहीं वाशिंगटन सुंदर का इस्तेमाल गेंदबाजी में नहीं हो रहा है। 20 ओवर में 4 स्पिनर की जरूरत नहीं दिखती। वाशिंगटन सुंदर ने 2 मैच में 1-1 ओवर गेंदबाजी की है। इसके अलावा बल्ले से भी उनका कुछ खास योगदान नहीं रहा। उन्होंने दूसरे टी20 में 19 गेंद पर 26 रन बनाए थे, लेकिन क्या वे अक्षर पटेल से ऊपर बल्लेबाजी कर सकते हैं? ऐसे में वाशिंटन की जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है।

मोहम्मद शमी की वापसी के बाद अर्शदीप को तीसरे टी20 से आराम दिया गया था। टीम इंडिया दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर हार्दिक पंड्या का इस्तेमाल कर रही है। शमी ने लंबे समय बाद वापसी की है। ऐसे में अर्शदीप सिंह के न होने से तेज गेंदबाजी कमजोर दिखाई देती है। 16 ओवर में 127 रन पर 8 विकेट गंवाने बाद इंग्लैंड का 171 रन तक पहुंचना इस बात का गवाह है। वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की है। वो भारत के लिए टी20 में 2 बार 5 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए, माना जा रहा है की दो पेसरों के साथ पुणे के मैदान में टीम इंडिया बदला लेने के लिए फिरंगियों से उतरेगी, जिसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं।

रिपोर्ट- ऋषभ कांत छाबड़ा