रोहित-विराट फ्लॉप,फिर बांग्लादेशी अंपायर ने डुबोई नैया! फैंस हुए गुस्सा, पढ़ें पूरी खबर
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा। जबकि यशस्वी जायसवाल को आउट करार देने पर बांग्लादेशी थर्ड अंपायर पर भारतीय फैंस का गुस्सा फूटा। सबसे बड़ा सवाल है क्या WTC फाइनल में पहुंच पाएगी टीम इंडिया?

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में भारतीय टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। कंगारूओं ने भारत को 184 रनों से मात दी। टीम को 340 रनों का टारगेट दिया था। जिसे चेज करने पहुंची टीम केवल 155 रनों पर धराशाई हो गई। रोहित-शर्मा विराट कोहली समेत पूरा बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप साबित हुआ। इस हार के बाद टीम इंडिया 1-2 से पीछे हो गई। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 84 रनों की पारी खेल फैंस को एक उम्मीद थी लेकिन थर्ड अंपायर के फैसले ने इसे भी तोड़कर रख दिया। अब सोशल मीडिया पर बांग्लादेश के थर्ड एंपायर के फैसले पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं।
आउट नहीं थे यशस्वी जायसवाल !
बता दें, बैटिंग ऑर्डर धराशाई होने पर यशस्वी जायसवाल ने पारी संभाली और 209 गेंदों पर 84 रन बनाएं। वह 17वें ओवर में जब पैट कमिंस ने उन्हें साइड लेग की शॉट बॉल की तो शॉट खेलने के चक्कर में गेंद बल्ले से न लगने के बाद भी विकेटकीपर के हाथों में चली गई। मैदान में मौजूद अंपायर जोएल विल्सन ने नॉट आउट करार दिया। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रिव्यू लिया। जहां बांग्लादेश के थर्ड अंपायर शर्फुद्दौला ने उन्हें आउट करार दिया। स्निकोमीटर में देखने पर कोई हरकत नहीं देखने को मिली। जिसके बाद इंडियन फैंस का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कहा आउट न होने पर भी जायसवाल को आउट दिया गया।
थर्ड अंपायर के फैसले से नाखुश भारतीय फैंस
टीम इंडिया की हार के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ गई। कोई रोहित-विराट पर निशाना साधते नजर आया तो किसी ने थर्ड अंपायर पर सवाल खड़े किये। Xavier Replies के नाम एक्स हैंडल ने ट्वीट किया- "यशस्वी जैसवाल जो कि बिल्कुल आउट नहीं थे स्निको पर भी कोई स्पाइक नहीं थी ऑन फील्ड अंपायर ने नोट आउट दिया लेकन बांग्लादेश के थर्ड अंपायर ने जैसवाल को आउट करार दे दिया ..सुनील गावस्कर ने भी क्लियर किया कि जब टेक्नोलॉजी है तो फिर आउट देने का कोई मतलब नहीं है और ये बिलकुल गलत डिसिशन है इस एक डिसिशन से भारत मैच हार सकता है अब आप क्या 2 शब्द कहेंगे उस बंगलादेशी थर्ड डपायर को ?"
यशस्वी जैसवाल जो कि बिल्कुल आउट नहीं थे स्निको पर भी कोई स्पाइक नहीं थी
— Xavier Replies ?? (@EpicVv) December 30, 2024
ऑन फील्ड अंपायर ने नोट आउट दिया लेकन बांग्लादेश के थर्ड अंपायर ने जैसवाल को आउट करार दे दिया ..
सुनील गावस्कर ने भी क्लियर किया कि जब टेक्नोलॉजी है तो फिर आउट देने का कोई मतलब नहीं है और ये बिलकुल गलत… pic.twitter.com/8R9AZLxNMu
Saurabh Prakash (Rahul) ने ट्वीट करते हुए लिखा-"बंग्लादेशी अंपायर शरफ़ुद्दौला इब्ने शाहिद सैकत का बेहद ही घटिया फैसला! जब तीसरे अंपायर को बिना किसी निर्णायक सबूत के आप्टिकल इल्यूजन के आधार पर ही आउट देना है तो स्निकोमीटर का क्या काम? आइसीसी को इस बाबत एक्शन लेने की जरूरत है।"
बंग्लादेशी अंपायर शरफ़ुद्दौला इब्ने शाहिद सैकत का बेहद ही घटिया फैसला!
— ?? Saurabh Prakash (Rahul) ?? (@realsaurabh1991) December 30, 2024
जब तीसरे अंपायर को बिना किसी निर्णायक सबूत के आप्टिकल इल्यूजन के आधार पर ही आउट देना है तो स्निकोमीटर का क्या काम? आइसीसी को इस बाबत एक्शन लेने की जरूरत है।।।।#BorderGavaskarTrophy @BCCI @ICC @sachin_rt pic.twitter.com/6473TjilPX
हार के बाद टीम इंडिया की फजीहत
बता दें, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले टेस्ट मैच में पांच मैचों की सीरीज में कंगारुओं ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 474 रन बनाए थे। जिसके जवाब में टीम इंडिया 369 रन बनाने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया को 105 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 234 रन पर सिमट गई और भारतीय टीम को 304 रनों का लक्ष्य लिया लेकिन टॉप ऑर्डर बुरी तरफ फ्लाप रहा। नतीजन टीम केवल 155 रन बना पाई। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने फैंस को निराश किया। यशस्वी जायसवाल के अलावा सभी का बल्ला शांत रहा। केएल राहुल 5 तो रोहित 9 रन बनाकर आउट हुए। जबकि विराट कोहली के बल्ले से भी केवल पांच रन निकले। इस हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का पहुंचना मुश्किल हो गया है। बहरहाल, अगला मुकाबला 3 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा।