IND Vs AUS: टीम इंडिया लेगी 2023 का बदला, आंकड़े देख खुश हुए भारतीय फैंस, पक्का है फाइनल का टिकट!
चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप में खेले गए मैचों (IND Vs AUS) के आंकड़े देखे जाएं तो यहां ऑस्ट्रेलियाई टीम हावी है।

IND Vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच (IND Vs AUS) खेलना है। एक तरफ तो फैंस की सांसे चढ़ी हुईं हैं, तो दूसरी ओर फैंस साल 2023 के वन डे विश्वकप फाइनल के बदले की भी आस लगाए हैं। लेकिन तय माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया पटखनी देगी। इसका एक बड़ा कारण टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी है।
टीम इंडिया देगी ऑस्ट्रेलिया को मात?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND Vs AUS) के हेड टू हेड भारत के पक्ष में है। आईसीसी के इस इवेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें कुल चार बार टकराई हैं जिसमें से दो बार भारत को जीत मिली है।वहीं एक मैच ऑस्ट्रेलिया के हिस्से में गया है। जबकि एक मैच का परिणाम (IND Vs AUS) नहीं निकल सका था। ये आंकड़े जाहिर कर रहे हैं कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की पटखनी देगी।
वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप में खेले गए मैचों (IND Vs AUS) के आंकड़े देखे जाएं तो यहां ऑस्ट्रेलियाई टीम हावी है। यहां दोनों टीमों के बीच 14 मैच खेले गए हैं जिसमें से नौ मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और पांच भारत ने जीते हैं। इसमें दो बार भारत को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार भी शामिल हैं।
विश्वकप का लेना है बदला
19 नवंबर की तारीख भारतीय फैंस के लिए भूलना मुमकिन नहीं है। टीम इंडिया को वन डे विश्वकप 2023 में (IND Vs AUS) ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जिसका बदला रोहित एंड कंपनी को लेना है। हालांकि वन डे में भारत से ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। वन डे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर ज्यादा बार विजय प्राप्त की है।