मेलबर्न टेस्ट में Team India की हार की ये हैं बड़ी वजहें, 9 बल्लेबाज सिंगल डिजिट पर आउट, 'गंभीर कोचिंग' पर उठ रहे सवाल!
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं। टीम इंडिया की बैटिंग में लगातार हो रही गिरावट को देखते हुए गौतम गंभीर की कोचिंग और ड्रेसिंग रुम के माहौल पर भी सवाल उठ रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम की 184 रनों से हार हुई है। अब सीरीज बचाने के लिए टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में जीत हासिल करनी होगी। मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया (2-1) से सीरीज में आगे हो गई है। अब 3 जनवरी से शुरु होने वाले सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया को अपनी 'दिग्गज गलतियों' पर ध्यान देना होगा। जिसके लिए टीम इंडिया को मेलबर्न के अपने फ्लॉप शो की गलतियों को समझना होगा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया ने कैसे एक के बाद एक गलती की, चलिए समझते हैं....
बैटिंग शो पूरा फ्लॉप, ड्रॉ की उम्मीद में मिली हार
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ गेंदबाजी नहीं, बल्कि टीम इंडिया की फ्लॉप बल्लेबाजी देखने को मिली। खेल के पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 340 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन पूरी टीम आखिरी सेशन में 155 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया को 340 रनों के टारगेट को चेज करना था, जोकि आसान नहीं होता है। लेकिन एमसीजी की पिच और भारत के धुरंधरों से उम्मीद की जा रही थी, लेकिन जीत तो काफी दूर रह गई, भारतीय टीम मैच को ड्रॉ भी नहीं करा सकी।
मैच की चौथी पारी में विराट कोहली 5 रनों में, रोहित शर्मा 9 रन, केएल राहुल 0, रवींद्र जडेजा 2 रन और नीतीश रेड्डी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम के 9 खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर ही आउट हो गए। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के अलावा टीम इंडिया की बल्लेबाजी लगातार निशाने पर रही है। तीसरे टेस्ट में भी बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए थे, जिसके बाद जसप्रीत बुमराह औरआकाश दीप ने मिलकर हार के मुंह से मैच निकालकर ड्रॉ कराया था।
फिर एक बार विराट की पुरानी कमजोरी आई सामने
मैच में कप्तान रोहित शर्मा फ्लिक शॉट मारने के प्रयास में पैट कमिंस की बॉल पर गली रीजन में मिचेल मार्श के हाथों कैच होकर आउट हो गए। रोहित थोड़े सेट हो चुके थे और आउट होने से पहले 39 गेंदें खेली थीं। केएल राहुल के डिफेंस की काफी तारीफ हो रही थी, लेकिन इस इनिंग्स में वो सिर्फ 5 गेंद खेल सके। फिर विराट कोहली भी 5 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर ख्वाजा को कैच थमा बैठे। विराट कोहली एक बार फिर से अपनी पुरानी कमजोरी के चलते अहम मैच में आउट हुए हैं। कोहली ऑफ-स्टम्प से बाहर जाती बॉल पर आउट हुए थे।
ऋषभ पंत के धैर्य ने दिया जवाब
मैच में टीम इंडिया की यंग बिग्रेड यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने पारी को संभाला, पंत और यशस्वी के बीच 88 रनों की पार्टनरशिप की। लेकिन ऋषभ का धैर्य आखिरकार जवाब दे गया और वो ट्रेविस हेड की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में मिचेल मार्श को कैच थमा बैठे। ऋषभ ने दो चौके की मदद से 104 गेंदों पर 30 रन बनाए। पंत के आउट होने के बाद भारत को रवींद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी से उम्मीदें थीं, लेकिन दोनों यशस्वी का साथ छोड़ गए।
गौतम गंभीर की कोचिंग पर सवाल
गौतम गंभीर जब से कोच बने हैं इंडिया टीम का परफार्मेंस ?:
— Deepak Singh (@DEEPAKdasak21) December 30, 2024
- श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारी
- न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज हारी
- चिन्नास्वामी में टेस्ट हारी
- घरेलू मैदान पर 46 रन पर आउट
- 12 साल से लगातार टेस्ट सीरीज जीतने का सिलसिला खत्म
- पिंक बॉल टेस्ट… pic.twitter.com/YY4hHAES30
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं। टीम इंडिया की बैटिंग में लगातार हो रही गिरावट को देखते हुए गौतम गंभीर की कोचिंग और ड्रेसिंग रुम के माहौल पर भी सवाल उठ रहे हैं। आपको बता दें, गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से टीम इंडिया के प्रदर्शन में गिरावट हुई है, रिकॉर्ड्स इस बात की गवाई देते हैं।