Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

ICC T20 टीम 2024 के कप्तान बनें रोहित शर्मा, तीनों फॉर्मेट की टीमों का ऐलान, एक में भी नहीं विराट का नाम

रोहित शर्मा के लिए साल 2024 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान और बल्लेबाज बेहतरीन रहा था। हिटमैन की कप्तानी के चलते अब उन्हें आईसीसी ने टी20 टीम ऑफ द ईयर 2024 का कप्तान बनाया है।

ICC T20 टीम 2024 के कप्तान बनें रोहित शर्मा, तीनों फॉर्मेट की टीमों का ऐलान, एक में भी नहीं विराट का नाम

साल 2024 टीम इंडिया के लिए टी-20 फॉर्मेट के हिसाब से बेमिसाल रहा था, टीम ने साल 2007 के बाद साल 2024 में टी-20 विश्वकप की ट्रॉफी उठाई थी, जिसका क्रेडिट कप्तान रोहित को दिया जाता है। अब आईसीसी ने टी-20 टीम ऑफ द ईयर 2024 का ऐलान कर दिया। चुनी गई टीम में 4 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। तो वहीं, कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा को चुना गया है। हैरानी कि बात ये है कि आईसीसी ने इससे पहले वनडे और टेस्ट टीम का भी ऐलान किया है, लेकिन विराट का नाम एक भी टीम में नहीं है। साथ ही वनडे टीम में तो किसी भारतीय को जगह नहीं मिली है।

रोहित बने टी20 टीम ऑफ द ईयर 2024 के कप्तान

रोहित शर्मा के लिए साल 2024 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान और बल्लेबाज बेहतरीन रहा था। हिटमैन की कप्तानी के चलते अब उन्हें आईसीसी ने टी20 टीम ऑफ द ईयर 2024 का कप्तान बनाया है।

कुल 4 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

आईसीसी द्वारा चुनी गई टीम में कुल 4 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसमें कप्तान रोहित के साथ ही जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या का नाम शामिल हैं। बीते साल रोहित ने 11 मैचों में 378 रन बनाए, जिसमें उनकी औसत 42 और स्ट्राइक रेट 160 का था। इसमें 3 हाफ सेंचुरी शामिल थी।

शानदार प्रदर्शन कर बनाई जगह

वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पिछले साल भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने 18 मैचों में 36 विकेट चटकाए। हार्दिक पंड्या  ने पिछले साल टी20 में गेंदबाजी साथ साथ बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 17 मैचों में 16 विकेट लेने के साथ साथ 352 रन भी बनाए। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट निकाले।

आईसीसी मेंस टी20 टीम ऑफ द ईयर 2024: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह (सभी भारतीय),ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), फिल साल्ट (इंग्लैंड), बाबर आजम (पाकिस्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर; वेस्ट इंडीज), सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे), राशिद खान (अफगानिस्तान) और वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)

आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024: सैम अयूब (पाकिस्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान), पथुम निसांका (श्रीलंका), कुसल मेंडिस (श्रीलंका), चरित असलंका (श्रीलंका), शेरफेन रदरफोर्ड (वेस्ट इंडीज), अजमतुल्लाह ओमरजई (अफगानिस्तान), वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान), हारिस रऊफ (पाकिस्तान), अल्लाह गजनफर (अफगानिस्तान)

आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2024: यशस्वी जयसवाल, बेन डकेट,केन विलियमसन, जो रूट इंग्लैंड, हैरी ब्रुक, कुसल मेंडिस,जेमी स्मिथ, रवींद्र जडेजा, पैट कमिंस, मैट हेनरी,जसप्रीत बुमराह