Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

चैंपियंस ट्राफी के पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए स्टार खिलाड़ी

ICC Champions Trophy 2025 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत प्रैक्टिस के दौरान घुटने की चोट का शिकार हो गए हैं। इस खबर ने फैंस को चिंता में डाल दिया है।

चैंपियंस ट्राफी के पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए स्टार खिलाड़ी

ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई पहुंच गई है और मैच के लिए प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। भारत का पहला मैच बांग्लादेश से 20 फरवरी को होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है। लेकिन टीम इंडिया को इसके पहले ही करारा झटका लग गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत मैच से पहले ही चोटिल हो गए हैं।

इंडियन टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल ऋषभ पंत को प्रैक्टिस के दौरान घुटने में चोट लग गई है, जो टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है। हालांकि इस मामले पर अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस टूर्नामेंट के अंतर्गत रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का दूसरा मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान के साथ होगा।

प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए पंत

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ पंत को प्रैक्टिस करने के दौरान घुटने में चोट लग गई है, और इसकी वजह से वह काफी परेशान हैं। जब पंत को चोट लगी तो वह तुरंत मैदान पर लेट गए। उस दौरान भारतीय टीम के फिजियो उनके पास ही थी। पंत को कितनी गंभीर चोट लगी है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

बता दें कि इससे पहले साल 2022 में हुए कार एक्सीडेंट में उनको काफी गंभीर चोट आई थी। उस एक्सीडेंट में भी उनके घुटने में काफी गंभीर चोट लग गई थी, उन्होंने ठीक होने के बाद फिर से कमबैक किया था। लेकिन अब फिर से उनके घुटने पर चोट लग गई है।

क्या बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे पंत

इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच बांग्लादेश से होने वाला है, जो कि आगामी 20 फरवरी को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी दुबई और पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मैच को दुबई में खेलेगी। अभी तक टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का खुलासा नहीं हुआ है, और ऋषभ पंत को लेकर भी कोई ऑफीशियल अपडेट नहीं आई है। यदि अगर पंत फिट नहीं रहे तो प्लेइंग इलेवन में उनका नाम आना नामुमकिन है।