इन दिग्गज खिलाड़ियों के लिए ये ICC टूर्नामेंट होगा आखिरी, जानें कौन हैं ये क्रिकेटर्स
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 क्रिकेट जगत का दूसरा सबसे बड़ा वनडे टूर्नामेंट होने जा रहा है, जिसमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इस बार का टूर्नामेंट खास होगा क्योंकि इसमें कुछ दिग्गज खिलाड़ी संन्यास की ओर बढ़ सकते हैं।

ICC Champions Trophy 2025 का वनडे में दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान और यूएई करने वाला है और इस इवेंट में 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। मेजबानी करने वाले पाकिस्तान के अलावा भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें खेलेंगी। इस टूर्नामेंट के बाद कुछ खिलाड़ियों के संन्यास लेने की आशंका है, जिससे यह इवेंट बहुत खास होने वाला है।

दुनिया के टॉप क्रिकेटरों में शामिल केन विलियम्सन इस समय फिटनेस की समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान में ट्राई सीरीज के दौरान बल्लेबाजी की थी। इसके पहले उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट का कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा दिया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि कीवी टीम खिताब नहीं जीतती है तो विलियम्सन वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैँ।

पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमान एक अनुभवी खिलाड़ी हैं, और वह बड़ी-बड़ी पारियों के लिए काफी मशहूर हैं। पिछली बार की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के हीरो फखर ही थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत के खिलाफ यादगार शतक लगाया था। कुछ समय पहले ही वह विवाद और फिटनेस के कारण टीम से बाहर हो गए हैं, और यदि वह इस टूर्नामेंट में फेल हो जाते हैं तो उनका करियर समाप्त हो सकता है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कुछ समय पहले फॉर्म के कारण सुर्खियों में छाए थे। उनको काफी आलोचानाओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में शतक लगााकर उन्होंने वापसी के संकेत दिए थे। इसके पिछले साल में उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। यदि टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीतती है तो वह संन्यास ले सकते हैं।

दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली का भी यह आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है। इसके पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था। लेकिन कुछ सालों में उनके फॉर्म को लेकर कई सवाल उठाए गए हैं, और इस बार टीम इंडिया जीतती है तो उनके भी संन्यास लेने के कयास लगाए जा रहे हैं।