ICC Champions Trophy के पहले टेंशन में आए पाकिस्तान क्रिकेट फैंस, भारत के खिलाड़ी कर रहे कमाल
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने से पहले ही क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। भारत के खिलाड़ी दुबई में अपने स्वैग से सुर्खियां बटोर रहे हैं, जबकि पाकिस्तान टीम में अंदरूनी कलह देखने को मिल रही है।

ICC Champions Trophy कुछ ही दिनों में शुरू होना वाला है, जिसको लेकर क्रिकेट फैंस काफी खुश हैं। इस टूर्नामेंट के लिए कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, और इसके बाद कई क्रिकेटर्स के सन्यास लेने की संभावना है। तो वहीं इस इवेंट की मेजबानी करने वाली पाकिस्तान टीम में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है, जिसके कारण पाकिस्तानी फैंस काफी परेशान है। तो वहीं भारत के खिलाड़ी दुबई पहुंच गए हैं और अपने स्वैग से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैँ।
भारतीय खिलाड़ी मचा रहे धूम
यह इवेंट रोहित-कोहली के लिए भी खास हैं और क्योंकि उनके भी सन्यास लेने की संभावना है। इसके अलावा ये दोनों खिलाड़ी कई रिकॉर्ड्स की भी झड़ी लगाने वाले हैं, जिसके लिए इनके फैंस काफी एक्साइटेड है। तो वहीं पाकिस्तान की टीम में अभी से फूट नजर आ रही है। इसका असर टूर्नामेंट में भी साफ नजर आने वाला है।
पाकिस्तान की टीम में बवाल
पाकिस्तान के एक दिग्गज क्रिकेटर ने टीम में चल रही परेशानी के बारे में बात करते हुए कहा कि दरअसल रिजवान को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है और अभी से उन पर आरोप लगने लगे हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कहा कि सेलेक्टर्स ने जिस फहीम अशरफ को टीम में शामिल किया है, जिससे टीम के कप्तान खुश नहीं हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में दावा करते हुए कहा कि मोहम्मद रिजवान ने फाइनल मैच में जिस तरह से फहीम अशरफ से गेंदबाजी करवाई। इससे साफ नजर आ रहा है कि वह अशरफ के टीम में शामिल होने से खुश नहीं हैं। अब फहीम अशरफ के चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल होने पर सवाल उठ रहे थे। इस ट्राई सीरीज से पहले उन्होंने आखिरी बार 2023 एशिया कप में पाक टीम के लिए खेला था, और अब टीम से काफी देर तक गायब होने के बाद उनको चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में शामिल किया गया था।