Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Champions Trophy 2025 के लिए हुआ बंपर ऐलान, पार्टिसिपेट करने वाली टीम की भी भर जाएगी झोली!

आईसीसी ने इस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्राइज मनी का भी ऐलान कर दिया है। इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम को 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 19.46 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे और उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन डॉलर (लगभग 9.73 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। 

Champions Trophy 2025 के लिए हुआ बंपर ऐलान, पार्टिसिपेट करने वाली टीम की भी भर जाएगी झोली!

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम का समय रह गया है और इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। इसके मैच पाकिस्तान के तीन शहरों लाहौर, रावलपिंडी, कराची और दुबई में होने वाले हैं। इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होने वाला है। तो वहीं टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश से होगा। भारतीय टीम सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान नहीं जाएगी और अपने सभी मैच दुबई में ही खेलेगी।

जीतने और हारने वालों को कितनी मिलेगी राशि

आईसीसी ने इस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्राइज मनी का भी ऐलान कर दिया है। इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम को 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 19.46 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे और उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन डॉलर (लगभग 9.73 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। इसके अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीम को भी पैसे मिलने वाले हैं, इसमें हारने वाली दोनों टीमों को एक समान 560,000 डॉलर (लगभग 4.86 करोड़ रुपये) मिलेंगे।

मुकाबले में हिस्सा लेने वाली टीमें भी होंगी मालामाल 

ये चैंपियंस ट्रॉफी काफी खास होने वाली है और इसमें हर मैच के मायने होंगे। इसमें ग्रुप स्टेज में मैच जीतने पर टीम को करीब 34000 डॉलर (लगभग 29.53 लाख रुपये) मिलने वाले है तो वहीं पांचवें एवं छठे स्थान की टीम को 350000 डॉलर (लगभग 3.04 करोड़ रुपये) मिलेंगे।

वहीं, सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीम को 140000 (लगभग 1.22 करोड़ रुपये) डॉलर दिए जाएंगे। इसके अलावा सभी इस टूर्नामेंट में जीतने वाली आठ टीमों को 125000 डॉलर (लगभग 1.09 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। इसमें कुल 6.9 मिलियन डॉलर (लगभग 60 करोड़ रुपये) की रकम पुरस्कार के तौर पर बांटी जाएगी। यह टूर्नामेंट साल 2017 की तुलना में 53 प्रतिशत ज्यादा है।

इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, “यह इनामी राशि आईसीसी की खेल में निवेश करने और हमारी प्रतियोगिताओं की प्रतिष्ठा बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वनडे क्रिकेट के लिए बहुत खास है, जिसमें बेहतरीन टीमें भाग ले रही हैं और इस टूर्नामेंट का हर मुकाबला महत्वपूर्ण होगा।“