टूटा सीएसके फैंस का दिल, धाराशाई हुई पंजाब किंग्स को शतकीय पारी खेल 24 साल के युवा ने दिलाई जीत

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 22वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। मैच में सीएसके को लगातार चौथी हार मिली, जिससे सीएसके फैंस का दिल टूट गया। वहीं, पंजाब को हार के बाद फिर से जीत मिली और इस बार 24 साल के खिलाड़ी ने टीम को जीत दिलाई।
गिरते विकेट्स के बीच भी पंजाब ने बनाए 219 रन
पंजाब और चेन्नई के मैच से पहले टॉस हुआ। जिसे पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन कप्तान के फैसले पर खिलाड़ी सही साबित नहीं हुए। खुद कप्तान श्रेयस समेत 5 खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर आउट हो गए। हालांकि, टीम के 24 साल के सलामी बल्लेबाज प्रियांस आर्या ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 42 गेंदों में 103 रन बनाए। वहीं, आखिर में शशांक सिंह की नाबाद हाफ सेंचुरी की वजह से 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बने।
सीएसके को मिली 18 रनों से हार
पंजाब द्वारा 220 रनों की लक्ष्य लेकर उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना सकी। जिसके चलते टीम को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम की ओर से डेविड कॉन्वे ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए। वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने आखिर में 12 गेंदों में 27 रन की पारी खेली, जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल हैं। हालांकि, टीम को जीत नहीं मिली। 24 साल के प्रियांस आर्या को प्लेयर ऑफ मैच चुना गया।
सीएसके को मिली सीजन की लगातार चौथी हार
चेन्नई सुपर किंग्स को सीजन में लगातार चौथी हार मिली है। पहले मैच में चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को मात दी थी। इसके बाद टीम को हार ही मिली है। सीएसके फैंस अपनी टीम की ये हालत देखकर बेहद निराश हैं। सीएसके को अपना अगला मुकाबला केकेआर के साथ 11 अप्रैल को खेलना है।