Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

IPL 2025: "काली टैक्सी" वाले बयान पर मचा घमासान, हरभजन सोशल मीडिया के निशाने पर

IPL 2025 Harbhajan Singh Controversy: IPL 2025 के राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में जोफ्रा आर्चर के खराब प्रदर्शन पर हरभजन सिंह की टिप्पणी विवाद में बदल गई। हरभजन ने कहा, "लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है, आर्चर साहब का भी मीटर तेज भागा।" 

IPL 2025: "काली टैक्सी" वाले बयान पर मचा घमासान, हरभजन सोशल मीडिया के निशाने पर

आईपीएल 2025 का रोमांच अभी अपने शुरुआती दौर में ही है, लेकिन इसी बीच एक ऐसा विवाद खड़ा हो गया जिसने क्रिकेट से ज्यादा कमेंट्री को सुर्खियों में ला दिया है। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच के दौरान हरभजन सिंह की एक टिप्पणी पर सोशल मीडिया में बवाल मच गया है।

हरभजन ने राजस्थान रॉयल्स के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर के खराब प्रदर्शन पर कमेंट करते हुए कहा— "लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज़ भागता है, और यहां आर्चर साहब का मीटर तेज़ भागा है।" यह टिप्पणी न केवल आर्चर के स्पेल पर तंज थी, बल्कि नस्लभेदी होने का आरोप भी इस पर लग रहा है।

बुरी तरह पिटे आर्चर, 4 ओवर में 76 रन लुटाए
राजस्थान के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में से एक जोफ्रा आर्चर के लिए यह दिन बेहद खराब रहा। उन्होंने चार ओवरों में 76 रन लुटाए, जो अब तक के सबसे महंगे स्पेल्स में गिना जाएगा। उनके पहले ओवर में ही 23 रन चले गए, और उसके बाद भी रनगति पर लगाम नहीं लग सकी।

इससे पहले मोहित शर्मा और बेसिल थंपी जैसे गेंदबाज़ भी महंगे स्पेल झेल चुके हैं, लेकिन हरभजन की यह टिप्पणी क्रिकेट से इतर व्यक्तिगत और सांस्कृतिक भावनाओं को आहत करने वाली मानी जा रही है।

फैंस की नाराज़गी, सोशल मीडिया पर उठी बैन की मांग
हरभजन सिंह की यह क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। ट्विटर (अब X), इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर #BanHarbhajanFromCommentary ट्रेंड करने लगा है। फैंस का कहना है कि कमेंट्री बॉक्स कोई मज़ाक का मंच नहीं, और भज्जी जैसे पूर्व खिलाड़ी से संवेदनशीलता की अपेक्षा की जाती है।

विवाद के बीच बोर्ड की चुप्पी
अब तक इस पूरे विवाद पर बीसीसीआई या आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाएं इशारा कर रही हैं कि मामला जल्द ही किसी बड़ी कार्रवाई की ओर बढ़ सकता है।