Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

गुजरात ने 39 रनों से हासिल की जीत, गिल ने खेली शानदार पारी, रहाणे की हाफ सेंचुरी के बाद भी KKR को मिली हार

गुजरात टाइटंस ने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं। जिसमें टीम ने 6 मैचों में जीत हासिल की है। जिसमें दो मैच में हार मिली है। जिसके बाद टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर है। वहीं, केकेआर टीम ने 8 में से 5 मैचों में हार का मुंह देखा है। जिसके बाद केकेआर प्वाइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है।

गुजरात ने 39 रनों से हासिल की जीत, गिल ने खेली शानदार पारी, रहाणे की हाफ सेंचुरी के बाद भी KKR को मिली हार

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 39वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। जिसे 39 रनों से गुजरात ने अपने नाम किया। शुभमन गिल ने मैच में 90 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत गुजरात ने केकेआर से मैच जीत लिया। गुजरात 8 मैचों में 6 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। 

कप्तान गिल की शतकीय पारी ने दिलाई जीत

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी, जहां पर टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। जिसमे कप्तान शुभमन गिल ने 90 रनों की पारी खेली। साथ ही साई सुदर्शन ने हाफ सेचुरी बनाई है। विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश बटलर ने नाबाद 41 रनों की पारी खेली है। गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट के नुकसान पर 198 रनों की पारी खेली है। केकेआर की ओर से हर्षित राणा, आंद्रे रसल और वरुण अरोड़ा ने एक-एक विकेट लिया।

रहाणे ने खेली कप्तानी पारी, लेकिन नहीं दिला सके जीत

गुजरात टाइटंस द्वारा 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। जिसमें कप्तान आजिंक्य रहाणे ने 50 रनों की कप्तानी पारी खेली। लेकिन गुजरात के गेंदबाजों के आगे टीम जीत हासिल नहीं कर सकी। प्रसिद्ध कृष्णा, राशिद खान ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर और आर साई किशोर को एक-एक विकेट मिला। 

 गुजरात लगातार प्वाइंट्स टेबल टॉपर

गुजरात टाइटंस ने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं। जिसमें टीम ने 6 मैचों में जीत हासिल की है। जिसमें दो मैच में हार मिली है। जिसके बाद टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर है। वहीं, केकेआर टीम ने 8 में से 5 मैचों में हार का मुंह देखा है। जिसके बाद केकेआर प्वाइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है।