धोनी-विराट-कोहली तीनों उतरे मैदान पर! विराट ने हिटमैन की कर ली बराबरी, MSD को छोड़ा पीछे
पंजाब किंग्स के खिलाफ नाबाद हाफ सेंचुरी लगाकर चेज मास्टर विराट ने आरसीबी को जीत दिलाई और पिछले मैच में आरसीबी की हार का बदला लिया। जीत के बाद विराट प्लेयर ऑफ द मैच बने। विराट कोहली IPL में 19वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने में सफल रहे हैं।उन्होंने IPL में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली।

आईपीएल 2025 में आज (20 अप्रैल) को डबल हेडर मुकाबले हुए। जिसके चलते एक ही दिन फैंस को विराट, रोहित और धोनी को देखने का मौका मिला। पहला मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुआ। पहले मैच में आरसीबी ने पंजाब को हराया, तो मुंबई ने चेन्नई को हार का स्वाद चखाया। लेकिन मैच से अलग रोहित शर्मा ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया, तो किंग कोहली ने भी कीर्तिमान बनाने की बराबरी की। क्या है पूरी बात, जानिए...
विराट ने तोड़ा डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 37वें मैच में 54 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 73 रनों की पारी खेली। जिसके बाद कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। किंग कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा, तो रोहित शर्मा के एक रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
यहां बताना जरुरी है कि आईपीएल में अपने 15 साल के सफर के दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 184 मैच खेले। जहां पर बल्लेबाज ने 66 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली। जबकि विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 260 आईपीएल मैचों में 67 बार 50 से अधिक रन बना चुके हैं। जिसमें 8 शतक शामिल है।
किंग कोहली ने की रोहित का बराबरी
पंजाब किंग्स के खिलाफ नाबाद हाफ सेंचुरी लगाकर चेज मास्टर विराट ने आरसीबी को जीत दिलाई और पिछले मैच में आरसीबी की हार का बदला लिया। जीत के बाद विराट प्लेयर ऑफ द मैच बने। विराट कोहली IPL में 19वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने में सफल रहे हैं।उन्होंने IPL में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली। साथ ही उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (18) को पछाड़ दिया है। अब कोहली के पास रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए IPL में 20 या उससे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले पहले भारतीय और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बनने का शानदार मौका है।