Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

कप्तानी करने लौटे धोनी को मिली हार, झटका दर्द, हार के इमोशनल होकर कही ये खास बात

टॉस हारने के बाद सीएसके पहले बल्लेबाजी करने उतरी, जहां पर टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए। जिसमें ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर ने सबसे ज्यादा रन बनाए। बदले में कोलकाता ने आसानी से लक्ष्य हासिल करके 8 विकेट से जीत हासिल की।

कप्तानी करने लौटे धोनी को मिली हार, झटका दर्द, हार के इमोशनल होकर कही ये खास बात

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की सीजन की लगातार पांचवी हार मिली है। केकेआर ने टीम को 8 विकेट से हराया है। सीएसके फैंस के लिए ये मैच बेहद खास था। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के इंजर्ड होने से फैंस दुखी जरुर हुए, लेकिन धोनी को एक बार फिर से कप्तानी करता देख, सीएसके फैंस काफी खुश हुए। लेकिन मैच में चेन्नई को हार मिली है। हार के बाद धोनी इमोशनल दिखाई दिए।

केकेआर से हार के बाद क्या बोले धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद कप्तानी करने लौटे महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि कुछ मैच ऐसे होते हैं, जब हम अपने हिसाब से नहीं खेल पाते हैं। धोनी ने माना कि टीम बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं लगा सकी। उन्होंने कहा कि जब आप जल्दी ज्यादा विकेट खो देते हैं तो टीम पर दबाव आता है। टीम को एक भी बड़ी साझेदारी नहीं मिली। उन्होंने बताया कि पावरप्ले यानी पहले छह ओवर में टीम केवल 31 ही रन बना सकी। सलामी बल्लेबाजों के फेल होने पर धोनी ने कहा कि वो दोनों यानी रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे शानदार बल्लेबाज हैं। 

टॉस पर एक रन पर आउट होने को लेकर कही ये बात

मैच में धोनी को टॉस में हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते सीएसको को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिली। इसको लेकर कप्तान धोनी ने कहा कि ये मैच काफी निराशाजनक रहा। भले ही वे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, लेकिन टॉस हारकर भी टीम को वही काम मिला। टीम इसके बाद भी संघर्ष करती हुई नजर आई। कप्तान एमएस धोनी इस मुकाबले में 9 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए। वैसे तो ये देर लग सकती है, लेकिन धोनी 16वें ओवर में मैदान थे, लेकिन वे तीन बॉल खेलकर केवल एक ही रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें सुनील नारायण ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। लेकिन धोनी इस मैच से खुश नहीं थे।

सीएसके के लिए खत्म हुए प्ले-ऑफ का सफर

मैच की बात करें, तो टॉस हारने के बाद सीएसके पहले बल्लेबाजी करने उतरी, जहां पर टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए। जिसमें ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर ने सबसे ज्यादा रन बनाए। बदले में कोलकाता ने आसानी से लक्ष्य हासिल करके 8 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच के हीरो सुनील नरेन रहे, उन्होंने तीन विकेट लिए और बल्ले से भी रन बनाए। सीएसके की लगातार हार के बाद अब फैंस निराश हैं और दावा किया जा रहा है कि अब सीएसके प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच सकेगी।