युजवेंद्र और धनश्री के बीच क्या आ गया है कोई ‘तीसरा’ ? सामने आ रही हैं तलाक की खबरें
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री के फैंस के लिए बुरी खबर है। दरअसल इस कपल के अलग होने की खबरें सामने आ रही हैं।

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी एक्ट्रेस-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा कथित तौर पर शादी के लगभग पांच साल बाद अलग होने वाले हैं। कपल ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। जिसके बाद से अटकलें तेज हो गई हैं। यहीं नहीं चहल ने अपने इंस्टा अकाउंट से धनश्री को फोटो भी डिलीट कर दी हैं। जिसके बाद से तलाक की खबरें और तेज हो गई हैं।
कई महीनों से अलग रह रहे हैं दोनों
कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा भी किया गया है कि यह कपल पिछले कुछ महीनों से अलग-अलग रह रहा है। हालांकि अभी दोनों के अलग होने की कोई स्पष्ट खबर सामने नहीं आई है ।
क्या होने वाला है तलाक ?
ऐसा पहली बार नहीं है जब दोनों के रिश्ते को लेकर इस तरह की खबरें सामने आई हों । इससे पहले जब साल 2023 में धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपने नाम के आगे से चहल हटाया तो फैंस की चिंता बढ़ गई थी। हालांकि उसी समय चहल ने एक पोस्ट के जरिए इस तरह की अफवाहों को खारिज कर दिया था। 2020 में हुई थी शादी बता दें कि दिसंबर 2020 में गुड़गांव में एक निजी समारोह में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। जबसे दोनों की लवस्टोरी सामने आई थी तब से ये कपल फैंस के फेवरेट बन गए थे । डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में, धनश्री ने खुलासा किया था कि किस तरह उनके रिश्ते की शुरुआत से हुई।