CSK को मिली फिर से हार, सनराइजर्स ने धोनी की टीम को दिया झटका, अब प्ले-ऑफ की उम्मीद लगभग खत्म!
सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच का मुकाबले में बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। हर्षल पटेल ने सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी का विकेट भी शामिल था।

आईपीएल 2025 का 43वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया है। जहां पर सनराइजर्स को 5 विकेट से जीत मिली है। सीएसके को सीजन की 7वीं हार मिली है। जिसके बाद धोनी की टीम के प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीद न के बराबर है। ऑरेंज ने 8 गेंदे बाकी रहते ही जीत हासिल कर ली। कैसा रहा मैच का हाल, जानिए...
SRH ने दर्ज की 8 विकेट से जीत
सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 25 अप्रैल को आईपीएल का 43वां मैच खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जहां पर टीम 19.5 ओवर में 154 रन बनाए। पूरी टीम एक गेंद पहले ही ऑलराउट हो गई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन डेवाल्ड ब्रेविक्स ने बनाए हैं। उन्होंने 42 रनों की पारी खेली है। जिसमें उन्होंने एक चौका और 4 चौके लगाए हैं। उनके साथ ही आयुष म्हात्रे ने 22 रनों की पारी खेली है।
सनराइजर्स ने 8 गेंद पहले ही हासिल किया लक्ष्य
सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा 8 गेंद शेष रहते ही स्कोर हासिल कर लिया गया। ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 44 रनों की पारी खेली। वहीं, मेंडिस ने 32 रनों की पारी खेली है। सनराइजर्स टीम ने 8 गेंद शेष रहते ही 155 रन बना डाले हैं। जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 विकेट से जीत हासिल की है।
हर्षल पटेल ने झटके 4 विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच का मुकाबले में बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। हर्षल पटेल ने सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी का विकेट भी शामिल था। वहीं, पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। सनराइजर्स के खेमे की बात करें, तो नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए हैं।