Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

क्रिकेटर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी तय, दोनों परिवारों की सहमति के बाद रिंग सेरेमनी जल्द

Rinku Singh Priya Saroj Marriage Fix: क्रिकेटर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी न केवल खेल और राजनीति के दो अलग-अलग क्षेत्रों को जोड़ रही है, बल्कि यह भी दिखा रही है कि प्यार और समझौता जाति और परंपराओं से ऊपर है. दोनों परिवारों की सहमति से यह रिश्ता एक मिसाल बनने जा रहा है.

क्रिकेटर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी तय, दोनों परिवारों की सहमति के बाद रिंग सेरेमनी जल्द

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी के विधायक तूफानी सरोज की बेटी प्रिया सरोज की शादी की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं. खुद प्रिया के पिता तूफानी सरोज ने इस रिश्ते की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दोनों पिछले एक साल से एक-दूसरे से मिल रहे थे और अब परिवारों की सहमति से शादी की दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं.

कैसे शुरू हुई रिंकू और प्रिया की कहानी
तूफानी सरोज ने बताया कि उनकी बेटी प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की मुलाकात प्रिया की एक सहेली के जरिए हुई थी. प्रिया की सहेली भी एक क्रिकेटर से शादी कर चुकी है. इस मुलाकात के बाद प्रिया और रिंकू की दोस्ती गहरी होती गई और दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया.

परिवारों की सहमति बनी अहम पहल
तूफानी सरोज ने कहा कि दोनों बच्चों की इच्छा थी कि शादी परिवारों की सहमति से हो. इसलिए हम हाल ही में अलीगढ़ गए, जहां रिंकू के परिवार और हमारे परिवार ने इस रिश्ते पर खुलकर चर्चा की. दोनों पक्षों ने शादी के लिए सहमति दे दी है.

हालांकि, तूफानी सरोज ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने रिंकू के परिवार को इस रिश्ते में आने वाली संभावित सामाजिक चुनौतियों के बारे में आगाह किया. उन्होंने कहा कि हमने रिंकू के परिवार को साफ-साफ बताया कि हमारी और आपकी जाति अलग है. अगर भविष्य में कोई दिक्कत नहीं होनी है, तो हमें कोई आपत्ति नहीं है. रिंकू के परिवार ने इसे सकारात्मक रूप में लिया."

शादी की प्रक्रिया शुरू
तूफानी सरोज ने जानकारी दी कि अब तक रिंग सेरेमनी नहीं हुई है, लेकिन दोनों परिवार इस पर सहमत हैं और जल्द ही रस्मों की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि जब दोनों बच्चे शादी के लिए तैयार हैं और परिवारों की सहमति भी है, तो अब इसमें देरी की कोई जरूरत नहीं है. रिंग सेरेमनी की तारीख जल्द तय की जाएगी.

प्रिया और रिंकू का रिश्ता
यह रिश्ता भारतीय समाज में नई सोच और सहमति का प्रतीक है. जाति और परंपराओं के बंधनों के बावजूद दोनों परिवारों ने आधुनिक दृष्टिकोण अपनाते हुए इस रिश्ते को स्वीकार किया. प्रिया और रिंकू दोनों अपने-अपने क्षेत्रों में अपनी पहचान बना चुके हैं .