Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

CSK ने लगाई हार की हैट्रिक, धोनी की स्लो इनिंग की वजह से हुई हार, पहली बार मैच में पहुंचा परिवार, उठे संन्यास के सवाल

आईपीएल 2025 में शनिवार रात को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में सीएसके को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच में धोनी नाबाद लौटे, लेकिन जीत नहीं दिला सके।

CSK ने लगाई हार की हैट्रिक, धोनी की स्लो इनिंग की वजह से हुई हार, पहली बार मैच में पहुंचा परिवार, उठे संन्यास के सवाल

आईपीएल 2025 में शनिवार रात को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में सीएसके को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच में धोनी नाबाद लौटे, लेकिन जीत नहीं दिला सके। इस सब से अलग धोनी के रिटायरमेंट में बात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसका कारण ये है कि क्रिकेटर का पूरा परिवार पहली बार मैच खेलने पहुंचा था। 

धोनी के संन्यान की खबर हुई वायरल

महेंद्र सिंह धोनी के सन्यांस की कई खबरें सोशल मीडिया पर वायरल है। इसका कारण है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ में मैच देखने पहली बार धोनी के पेरेट्स पहुंचे थे। जैसे ही मिड इनिंग में धोनी की पेरेंट्स के स्क्रीन पर दिखाया गया, वैसे ही एकंर ने कहा कि आज के मैच में कुछ तो स्पेशल है। बताया जा रहा है कि धोनी को लाइव मैच खेलता देखने उनके पेरेट्स कभी स्टेडियम नहीं गए। लेकिन ये पहला मौका है जब पूरा परिवार उन्हें खेलता देखने स्टेडियम पहुंचा है। जिसके चलते उनके रिटायरमेंट की खबरें तेजी से वायरल हैं।

धोनी की रिटायरमेंट पर कोच ने क्या कहा

दिल्ली कैपिटल्स से हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। जहां पर जब उनसे धोनी की रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ये मेरा काम नहीं है कि मैं किसी की रिटायरमेंट पर बयान दूं। मुझे इसका कोई आइडिया नहीं है। मैं उनके साथ काम करने का अब भी आनंद ले रहा हूं। वो अब भी अच्छा खेल रहे हैं। मैं इस बारे में उनसे पूछता भी नहीं हूं।

सीएसके ने लगाई हार की हैट्रिक़

चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन की शुरुआत अपनी चिरप्रतिद्वंदी टीम चेन्नई को हराकर की थी। लेकिन इसके बाद से टीम जीत के लिए संघर्ष कर रही है। टीम को तीसरे मैच में भी 25 रनों से हार का सामना करना प़ड़ा है। मैच की बात करें, तो दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दिल्ली ने केएल राहुल की 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी की वजह से 183 रन बनाए हैं। जिसके जवाब में विजय शंकर की नाबाद 69 रनों की पारी के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स 158 रन ही बना सकी। जिसके चलते टीम को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। सीजन में टीम ने हार की हैट्रिक लगाई है।