'केएल राहुल बनाम ऋषभ पंत' किससे रिकॉर्ड्स हैं ज्यादा दमदार! जानिए बल्लेबाजी से लेकर विकेटकीपिंग तक के सारे रिकॉर्ड्स...
KL Rahul vs Rishabh Pant: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान किया गया, तब सेलेक्टर्स की तरफ से साफ किया गया था कि पंत को विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद के तौर पर नहीं रखा गया है। संभव हैं कि वो प्लेइंग-11 में न दिखाई दें।

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद फैंस ने टीम इंडिया के परमानेंट विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को देखा है। इसका एक बड़ा कारण ये भी है कि पंत एक बेहतरीन विकेट कीपर हैं। साथ ही धोनी के रिटायर होने से पहले से ही पंत का विकेटकीपिंग के लिए कई मौके पर दिए गए, जिन्हें उन्होंने भुनाया भी...
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पंत नहीं है पहली पसंद
हाल ही में जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान किया गया, तब सेलेक्टर्स की तरफ से साफ किया गया था कि पंत को विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद के तौर पर नहीं रखा गया है। संभव हैं कि वो प्लेइंग-11 में न दिखाई दें। केएल राहुल को टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में हिस्सा मिलेगा। केएल राहुल भी एक उम्दा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। लेकिन किससे रिकॉर्ड्स बेहतर हैं, ये बड़ा सवाल हैं...
केएल राहुल बनाम ऋषभ पंत ( विकेटकीपर)
केएल राहुल ने 77 वनडे मैचों में 68 बार बल्लेबाजों को आउट किया है। जिसमें बतौर विकेटकीपर उन्होंने 52 कैच पकड़े हैं। उन्होंने 5 स्टंपिंग की हैं। बतौर फील्डर केएल राहुल ने 11 कैच पकड़े हैं। वहीं, ऋषभ पंत ने 31 वनडे मैचों में 28 बार बल्लेबाजों को आउट किया है। बतौर विकेटकीपर उन्होंने 23 कैच पकड़े हैं। उन्होंने 1 स्टंपिंग की है।बतौर फील्डर ऋषभ पंत ने 4 कैच पकड़े हैं।
केएल राहुल बनाम ऋषभ पंत ( बल्लेबाज)
केएल राहुल ने 77 वनडे मैचों में 49.15 की औसत से 2851 रन बनाए हैं। इसमें 7 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, ऋषभ पंत ने 31 वनडे मैचों में 33.50 की औसत से 871 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह , यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा