Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Gambhir के 'लाडले' का कटा पत्ता, रोहित का चला सिक्का, क्या अगरकर ने मान ली कप्तान की सारी बात, पढ़ें Exclusive स्टोरी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम में चुना गया है। तो वहीं, इंग्लैंड सीरीज के लिए बुमराह की जगह हर्षित राणा का नाम शामिल किया गया है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इसके पीछे की वजह भी बताई है। 

Gambhir के 'लाडले' का कटा पत्ता, रोहित का चला सिक्का, क्या अगरकर ने मान ली कप्तान की सारी बात, पढ़ें Exclusive स्टोरी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। टीम में बड़े नाम शामिल हैं, तो कुछ बड़े नाम टीम से गायब भी हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर 'हेड कोच गंभीर वर्सेस कप्तान रोहित' को लेकर भी बहस छिड़ी हुई है। इंग्लैंड सीरीज से लिए चुनी गई टीम और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई 15 सदस्यों की टीम में सिर्फ एक ही अंतर हैं, वो अंतर है जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा का।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम में चुना गया है। तो वहीं, इंग्लैंड सीरीज के लिए बुमराह की जगह हर्षित राणा का नाम शामिल किया गया है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इसके पीछे की वजह भी बताई है। उन्होंने साफ शब्दों में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि उम्मीद है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो जाएंगे। बुमराह की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए हर्षित राणा को कवर के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। 

अजीत अगर ने बुमराह पर अपडेट देते हुए ये भी बताया कि 'बुमराह को पांच हफ्ते के लिए आराम करने को कहा गया। बीसीसीआई मेडिकल टीम उनपर अपडेट देगी। उम्मीद है कि फरवरी के पहले हफ्ते के बाद वह ठीक हो जाएंगे। हम बस उम्मीद कर रहे हैं कि बुमराह फिट हो जाएंगे। अगर वह फिट नहीं हुए तो हम इस पर बात करेंगे।'

'गंभीर Vs रोहित'

चुनी गई टीम के खिलाड़ियों पर नजर डालें, तो टीम के सभी खिलाड़ी कप्तान रोहित के अंडर खेलते दिखे हैं और सभी कप्तान रोहित की कई बार तारीफें करते भी दिखे हैं। हालांकि, ये बात भी साफ हो गई हैं कि टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत, दोनों ही विकेटकीपर क्यों न हों, लेकिन पंत की प्लेइंग-11 में जगह बनना मुश्किल दिख रहा हैं। वहीं, मुंबई के खिलाडी़ श्रेयस अय्यर की वापसी भी काफी सुर्खियों में हैं। साथ ही ये भी साफ है कि श्रेयस नंबर-4 पर बैंटिंग करते दिखाई देंगे।

इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

टीम से नदारत कई नाम सुर्खियों में है। इसमें नीतिश कुमार रेड्डी का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं, सूर्यकुमार यादव को भी जगह नहीं दी गई है। करुण नायर को लेकर अजीत अगरकर ने कहा है कि फिलहाल इस टीम में करुण नायर का जगह बना पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन उन प्रदर्शनों पर निश्चित रूप से ध्यान दिया जाएगा। वहीं, मोहम्मद सिराज के न होने पर कप्तान रोहित ने कहा कि 'बुमराह के बारे में हम निश्चित नहीं थे कि वह खेलेंगे या नहीं। इसलिए, हमने सोचा कि कोई ऐसा गेंदबाज होना चाहिए जो नई गेंद से और आखिरी ओवरों में गेंदबाजी कर सके। इसलिए हमने अंतिम ओवरों में गेंदबाजी के लिए अर्शदीप को चुना।'

रोहित ने बताया, 'हम सभी ने देखा कि शमी नई गेंद से क्या कर सकते हैं। सिराज जब नई गेंद से गेंदबाजी नहीं कर रहे होते हैं तो उनकी प्रभावशीलता कम हो जाती है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। लेकिन हमारे पास ऐसे खिलाड़ियों को चुनने का कोई विकल्प नहीं था, जो एक निश्चित भूमिका निभा सकें। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो नई गेंद से गेंदबाजी कर सकते हैं। मिडिल ओवर्स में गेंदबाजी कर सकते हैं और बैकएंड पर गेंदबाजी कर सकते हैं। इन तीन गेंदबाजों (बुमराह, अर्शदीप, शमी) के रहने से लगता है कि हम ऐसा कर सकते हैं।'