Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Champions Trophy से पहले मुश्किल में Team India के खिलाड़ी, BCCI ने दिया न भूलने वाला 'ज़ख्म'

खिलाड़ियों के मनमुताबिक रवैए से परेशान होकर बीसीसीआई ने सख्त नियमों का ऐलान कर दिया है। एक नियम जिसकी मांग कई दिग्गज काफी समय से कर रहे थे, वो भी लागू किया गया है। इसमें कहा गया है कि सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अब जरूरी होगा। किसी अपवाद की स्थिति में ही उन्हें इससे छूट दी जाएगी और इसके लिए उन्हें वैध कारण भी बताना होगा। 

Champions Trophy से पहले मुश्किल में Team India के खिलाड़ी, BCCI ने दिया न भूलने वाला 'ज़ख्म'

भारतीय टीम के गिरते प्रदर्शन पर बीसीसीआई ने सख्त कदम उठाए हैं। खबर है कि लगातार बीसीसीआई अधिकारी मीटिंग कर रहे हैं। जिसमें वीआईपी खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ को लेकर बात हो रही है। इन्हीं मीटिंग में टीम इंडिया पर लगाई जा रही रोक के निर्देश तय हो रहे हैं। साथ ही ड्रेसिंग रुम में खिलाड़ियों की पसंद के कोच के न होने पर भी तकरार जारी है।

गौतम और टीम के बीच चल रहा गंभीर विवाद

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रुम में खिलाड़ियों को सख्त हिदायतें दी हैं। जिसमें से कुछ बातें मीडिया के सामने भी लीक हुई थीं। नतीजा ये निकला है कि हेड कोच, कप्तान और खिलाड़ियों के बीच तकरार की खबरें लगातार आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर के काम करने का तरीका कई खिलाड़ियों को पसंद नहीं आ रहा है, इसमें सीनियर खिलाड़ियों का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। ये भी कहा जा रहा है कि गंभीर को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा सकता है। 

BCCI ने किया सख्त नियमों का ऐलान

खिलाड़ियों के मनमुताबिक रवैए से परेशान होकर बीसीसीआई ने सख्त नियमों का ऐलान कर दिया है। इसके कुछ प्रमुख नियमों में परिवार का खिलाड़ियों के साथ रहने की समयसीमा और ऐड शूट जैसे नियम शामिल हैं। साफ तौर पर कहा गया है कि अगर टीम किसी विदेशी दौरे पर 45 दिन या उससे ज्यादा वक्त के लिए जाती है तो किसी भी खिलाड़ी की पत्नी, पार्टनर या परिवार उस दौरे पर 14 दिन से ज्यादा वक्त तक साथ नहीं रह सकते है। वहीं, अगर किसी खिलाड़ी का परिवार उससे ज्यादा वक्त तक साथ रहता है तो बोर्ड उसका खर्चा नहीं उठाएगा। ये नियम सिर्फ परिवार के लिए नहीं है, बल्कि खिलाड़ी अगर अपना पर्सनल स्टाफ, ट्रेनर, सेक्रेटरी या शेफ ले जाता है तो उन्हें सीमित छूट ही मिलेगी और इसके लिए भी पहले बोर्ड से अनुमति लेनी होगी।

सीरीज के दौरान नहीं होगा कोई शूट

टीम इंडिया के खिलाड़ी सीरीज के दौरान एड से लेकर इंटरव्यू तक करते दिखते हैं। लेकिन अब बीसीसीआई ने इस पर रोक लगा दी है। नए नियम के मुताबिक, किसी भी सीरीज के दौरान उसमें हिस्सा ले रहे टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर ऐड या प्रोफेशनल फोटो शूट करने पर भी बैन लगा दिया गया है। खिलाड़ियों को ये भी आदेश दिया गया है कि सभी एक साथ टीम बस से ही स्टेडियम जाएंगे और वापस आएंगे।

नहीं माना नियम तो लग सकता है बैन

एक नियम जिसकी मांग कई दिग्गज काफी समय से कर रहे थे, वो भी लागू किया गया है। इसमें कहा गया है कि सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अब जरूरी होगा। किसी अपवाद की स्थिति में ही उन्हें इससे छूट दी जाएगी और इसके लिए उन्हें वैध कारण भी बताना होगा। नियम को न मानने वाले खिलाड़ियों को कड़ी सजा मिलेगी, जिसमें निलंबित किए जाने जैसे प्रावधान शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सजा के तौर पर खिलाड़ियों की मैच फीस या कॉन्ट्रेक्ट फीस काटी जा सकती है और यहां तक कि आईपीएल समेत बीसीसीआई के किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर भी रोक लगाई जा सकती है।