Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: पायलट के साथ मंच साझा करने वाले बैंसला अब बीजेपी को दिखा रहे आंख! पार्टी छोड़ने की तैयारी कर रहे गुर्जर नेता?

राजस्थान बीजेपी में हलचल, विजय बैंसला के सचिन पायलट को समर्थन देने से राजनीतिक चर्चाएं तेज़। क्या बैंसला बीजेपी छोड़ेंगे या पायलट के साथ जाएंगे? जानिए उनके बयानों और राजनीतिक भविष्य के बारे में।

Rajasthan: पायलट के साथ मंच साझा करने वाले बैंसला अब बीजेपी को दिखा रहे आंख! पार्टी छोड़ने की तैयारी कर रहे गुर्जर नेता?

सियासत में कौन नेता क्या कब कर दें ये शायद उनके करीबियों को भी पता नहीं होता। राजस्थान में  ऐसे कई नेता हुए, जिन्होंने अचानक लिये फैसलों से हलचल मचा दी। एक बार फिर ऐसी ही बीजेपी नेता है जो इस वक्त खूब सुर्खियों में है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं विजय बैंसला की। बीते दिनों बैंसला के सचिन पायलट पर दिये गये बयान पर  खूब हो-हल्ला हो रहा है।  वह जनसभा में पायलट को समर्थन देते नजर आए थे। ऐसे में चर्चाओं का बाजार गरम है। क्यां बैंसला बीजेपी का साथ छोड़ने वाले हैं या वह आगामी चुनाव में पायलट के सारथी बनेंगे?

बीजेपी से नाराज बैंसला

गौरतलब है, एक मीडिया चैनल को दिये गए इंटरव्यू में बैंसला ने कहा, उपचुनाव में मेरा टिकट देवली उनियारा सीट से क्यों काटा गया। इस पर पार्टी प्रतिनिधित्व ने कोई चर्चा नहीं की। अगर चर्चा की जाती तो ये दूसरी बात होती। बता दें, बीजेपी ने विधानसभा चुनावों के दौरान देवली उनियारा सीट से बैंसला को प्रत्याशी बनाया था हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं, उपचुनाव में भी बैंसला टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन पार्टी ने राजेंद्र गुर्जर को टिकट दिया। 

प्रतिनिधित्व से खुश नहीं बैंसला !

जब उनसे प्रतिनिधित्व से जुड़ा सवाल पूछा गया तो बैंसला ने कहा, हमें पार्टी ने राज्य मंत्री का पद दिया। उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं लेकिन अब वक्त कि हमारा प्रतिनिधित्व बढ़ाया जाना चाहिए। ये सब क्यों हुआ, मुझे नहीं पता। जो होना था, वो हो गया अब भविष्य के बारे में जरूरत है। 

बीजेपी छोड़ेंगे बैंसला !

जब बात गुर्जर नेताओं आती है तो बीजेपी में विजय बैंसला का नाम जरूर लिया जाता है। उनका अपना जनाधार है। ऐसे में सचिन पायलट की तारीफ, प्रतिनिधत्व से खुश न होना बैंसला के  सियासी भविष्य पर सवाल खड़ा कर रहा है। राजनीतिक पंडित मानते हैं, अगर ऐसा रहा तो बैंसला जल्द नहीं रणनीति अपना सकते हैं। खैर, ये तो वक्त बताए बैंसला बीजेपी छोडे़ंगे या नहीं।