कांग्रेस जो न कर पाई वो 'महारानी' ने कर दिया, एक ट्वीट पर आया सियासी उबाल, क्या हैं मायने ? जानें यहां
राजस्थान की राजनीति में वसुंधरा राजे का ट्वीट बना तूफान: झालावाड़ में पानी की किल्लत पर भजनलाल सरकार को घेरा, जानें क्या है पूरा मामला।

जयपुर। सूबे की कमान दो बार संभालने वाली वसुंधरा राजे राजनीति में कब कौन सा दांव चलना है बखूबी जानती है। यही वजह रही बीते दिन जनता की समस्या को लेकर किया गया एक ट्वीट ने ऐसी खलबली मचाई की भजनलाल सरकार के भी होश फाख्ता हो गए। आनन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक्शन में मोड गए। यहां तक मंत्रियों के साथ अधिकारियों को भी जमकर फटकार लगाई। जो काम कांग्रेस को करना चाहिए तो वो महारानी ने कर दिया। ऐसे में इसके मायने क्या है, और एक ट्वीट के बदले महारानी ने क्या संदेश देने की कोशिश की है वो भी जानने की कोशिश करेंगे।
किसी ट्वीट पर छिड़ा सियासी संग्राम
गौरतलब है, बीते दिनों वसुंधरा राजे ने अपने संसदीय क्षेत्र झालावाड़ में पानी की समस्या और अफसरों की मनमानी पर ट्वीट किया था। जिसके बाद जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी एक्टिव हो गए हैं। कमान खुद मुख्य सचिव सुंधाश पंत ने संभाल रखी है। मौजूदा वक्त में झालावाड़ से राजे के बेटे दुष्यंत सिंह सांसद हैं। महारानी अक्सर झालावाड़ का दौरा करती रहती हैं। कुछ दिन पहले भी वह कार्यक्र्म में पहुंची थीं, जहां आम जनता ने गर्मी में पानी की किल्लत की समस्या उनके सामने रखी और अधिकारियों की शिकायत की। जिस पर पूर्व सीएम का पारा हाई हो गया और उन्होंने एक्स के जरिए सिलसिलेवार कई ट्वीट करते हुए अफसरों को फटकार तो लगाई साथ ही भजनलाल सरकार को भी कटघरे में खड़ा कर दिया।
कांग्रेस भी उठा रही थी पानी का मसला
बता दें, गर्मियों को देखते हुए कांग्रेस के कई नेता पानी की दिक्कत पर अपनी बात रख चुके थे लेकिन उस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। हालांकि वुसंधरा राजे के एक ट्वीट के बाद राज्य सरकार क्या केंद्र सरकार ने भी भजनलाल सरकार से जल जीवन मिशन योजना की रिपोर्ट मांग ली है। कई राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं, वसुंधरा राजे ने भले राजनीति कम कर दी है लेकिन बावजूद इसके उनका रुतबा अभी भी कायम है। उनके एक ट्वीट ने दिल्ली तक हलचल मचा दी। ऐसे में जो मसला कांग्रेस महीनों से उठा रही थी, उसे राजे के ट्वीट ने चर्चा में ला दिया। बता दें, मौजूदा वक्त में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे विधायक होने के साथ संगठन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद संभाल रही हैं।