Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 लाख तक के इनकम वालों को किया टैक्स फ्री, टैक्स स्लैब में भी हुआ बदला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना 8वां बजट पेश किया है। इस बार 12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री कर दी गई है और टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया है। इस बजट में सीनियर सिटीजंस को भी बड़ी राहत मिली है। जानिए बजट 2025 से आपकी जेब पर क्या असर पड़ेगा!

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 लाख तक के इनकम वालों को किया टैक्स फ्री, टैक्स स्लैब में भी हुआ बदला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आठवां बजट पेश किया है। इस बजट के पेश होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी तारीफ की, यह मोदी सरकार का 11वां बजट है। इस बार का बजट पेश करने के साथ ही निर्मला सीतारमण ने सबसे ज्यादा बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया है। इस बार भी वित्त मंत्री ने खास साड़ी पहनी थी, जिसका संबंध बिहार से है। उनकी इस साड़ी में मधुबनी शैली में चित्रकला बनी है।

मिडिल क्साल को मिली बड़ी राहत 

इस बार का बजट टैक्स पेयर्स के लिए काफी खास रहा है, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार के बजट को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। उन्होंने अपने बजट भाषण में 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया है और इसके साथ ही 75000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा मिलेगा। इसमें से सबसे बड़ी घोषणा इनकम टैक्स में छूट को लेकर की गई है, जिसके अंतर्गत सालाना 12 लाख रुपये तक कमाने वालों को अब कोई भी इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा। लेकिन इसका लाभ उन टैक्सपेयर्स को मिलेगा जो इनकम टैक्स की नई व्यवस्था के अंतर्गत इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करेंगे।

टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव 

मोदी सरकार की तरफ से इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किए गए हैं। इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से 25% का नया टैक्स स्लैब पेश किया गया है। नए टैक्स स्लैब के अनुसार तो 16 से 20 लाख रुपये तक की कमाई पर 20 फीसदी का टैक्स लगेगा। इसके अलावा 20 लाख से लेकर 24 लाख रुपये तक की कमाई वालों पर 25 फीसदी का टैक्स लगेगा और इससे ज्यादा की कमाई वालों को 30% का टैक्स देना होगा।

सीनियर सिटिजन का भी खास ख्याल 

इसके अलावा अब पिछले 4 साल तक का IT रिटर्न एकसाथ फाइल किया जा सकेगा। इस बजट में सीनियर सिटीजंस का खास ख्याल रखते हुए इसमें TDS की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख तक कर दिया गया है। इस बजट से टैक्सपेयर्स को काफी बड़ी राहत मिली है।