विधानसभा में भाजपा के दो विधायकों में कहासुनी, लंच एरिया में गरजी जुबानी तलवारें, लोग देखने लगे तमाशा
Two BJP MLA Clash: राजस्थान विधानसभा में भाजपा के दो विधायकों, कुलदीप धनखड़ और जोगेश्वर गर्ग के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. अनुदान मांगों की बहस से नाम हटाने पर दोनों नेताओं में बहस इतनी बढ़ गई कि मामला तू-तू, मैं-मैं तक पहुंच गया. जानें पूरा मामला.

जयपुर: राजस्थान विधानसभा में आमतौर पर कांग्रेस और भाजपा के विधायकों के बीच बहस और तकरार देखने को मिलती है, लेकिन गुरुवार को नजारा कुछ अलग था. इस बार मामला खुद भाजपा के दो विधायकों के बीच गरमा गया.
सूची से नाम हटाने पर भड़के विधायक
पूरा विवाद अनुदान मांगों पर बहस की सूची से नाम हटाने को लेकर शुरू हुआ. भाजपा विधायक कुलदीप धनखड़ का आरोप था कि सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने जानबूझकर उनका नाम हटवा दिया. लंच एरिया में जैसे ही धनखड़ और गर्ग आमने-सामने आए, बात तीखी बहस में बदल गई.
धनखड़ ने गर्ग पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि आपने साजिश के तहत मेरा नाम हटवाया है. वही, गर्ग ने सफाई देते हुए कहा कि सिर्फ तुम्हारा ही नहीं, 10 और विधायकों के नाम हटे हैं. लेकिन धनखड़ अपनी बात पर अड़े रहे और माहौल गर्माने लगा.
"गंदगी दिमाग में है"
बहस बढ़ते ही जोगेश्वर गर्ग ने धनखड़ से कहा कि अपने दिमाग से गंदगी निकाल दो. इस पर धनखड़ ने भी पलटवार करते हुए कहा कि गंदगी मेरे दिमाग में नहीं, आपके दिमाग में है.
विधानसभा के लंच एरिया में यह तीखी नोकझोंक सुनकर भाजपा और कांग्रेस के कई विधायक नज़ारा देखने के लिए रुक गए. मामला गर्माता देख कुछ विधायकों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं थे.
"मुख्यमंत्री से शिकायत, लेकिन असर नहीं."
गर्ग ने तंज कसते हुए कहा कि तुमने तो मुख्यमंत्री तक मेरी शिकायत कर दी, लेकिन कुछ नहीं कर पाए. इस पर धनखड़ का जवाब भी तगड़ा था.उन्होंने कहा कि मैं आपकी कृपा से विधायक नहीं बना हूं.
"सियासी अखाड़ा बना लंच एरिया."
विधानसभा का लंच एरिया सियासी अखाड़ा बन चुका था. दोनों विधायक अपने-अपने तर्कों पर अड़े थे और कोई भी झुकने को तैयार नहीं था. इस पूरे घटनाक्रम को भाजपा और कांग्रेस के कई विधायकों ने देखा और धीरे-धीरे चर्चा पूरे सदन में फैल गई.