Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

गहलोत के बाद पायलट ने दी 'महारानी' को नसीहत, बोले- सरकार आपकी सुनती है तो ये भी..

राजस्थान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए वसुंधरा राजे को नसीहत दी। उन्होंने राज्य की समस्याओं को सुलझाने के लिए पूरे प्रदेश का दौरा करने की सलाह दी। संगठन की मजबूती पर भी जोर दिया।

गहलोत के बाद पायलट ने दी 'महारानी' को नसीहत, बोले- सरकार आपकी सुनती है तो ये भी..

जयपुर। कांग्रेस नेता सचिन पायलट सोमवार को झालावाड़ स्थित रतनपुरा के दौरे पर पहुंचे। जहां मीडिया से बाचतीच करते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को बड़ी नसीहत भी दे डाली। दरअसल, मीडियाकर्मी उनसे हाल में महारानी से जुड़े ट्वीट पर सवाल पूछ रहे थे। जिस पर उन्होंने कहा, वसुंधरा राजे ने भले झालावाड़ का मुद्दा उठाया हो लेकिन वो प्रदेश की सीएम रह चुकी हैं। उन्हें पूरे राज्य की बात करनी चाहिए थी। मैं तो कहता हूं वह दौरा कर लें। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा, राजे की केवल प्रदेश सरकार नहीं बल्कि केंद्र सरकार भी सुनती है। तभी तो लापरवाह अधिकारियों को ट्वीट के बाद एपीओ कर दिया गया। 

राजे करें पूरे प्रदेश का दौरा-पायलट

कांग्रेस नेता यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि वसुंधरा राजे ने एक ट्वीट के जरिए झालावाड़ के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत क्या की। दिल्ली तक हलचल मच गई। तुरंत रिपोर्ट मांग ली गई। भजनलाल शर्मा एक्शन में आ गए। अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं, अधिकारी को एपीओ कर दिया गया। सत्ता में नशे में चूर सरकार विपक्ष और जनता की तो नहीं सुन रही है लेकिन अच्छी बात है पूर्व सीएम की सुन रही है। जिस तरह उन्होंने झालावाड़ की समस्या को सरकार को रखा है, उसी तरह वसुंधरा राजे हर संभाग का दौरा समस्या सामने रखें। उन्हें ये काम करना भी चाहिए क्योंकि यही राजस्थान की जनता है जिसने दो बार मुख्यमंत्री के गद्दी में बिठाया है। 

संगठन में बदलाव के दिये संकेत 

वहीं, जब उनसे संगठन से जुड़ा सवाल पूछा गया तो सचिन पायलट ने कहा, संगठन की मजबूती की लिहाज से ये साल महत्वपूर्ण है। संगठन को हर स्तर पर मजबूत करने का काम किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं को जोड़ने, प्रत्याशियों के सिलेक्शन से लेकर कांग्रेस की विचारधारा जनजन तक पहुंचाने के लिए राज्यों से लेकर केंद्र स्तर तक अभियान चलाए जाएंगे। जनता बीजेपी राज में महंगाई,बेरोजगारी से तंग आ चुकी है।