सदन में किसे 420 कह गए रेवंत राम डांगा, विधानसभा में लगे ठहाके, देखें वीडियो
राजस्थान विधानसभा में हंगामे के बीच रेवंत राम डांगा का वीडियो वायरल हो गया है। उन्होंने हनुमान बेनीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जानें पूरी कहानी और विधानसभा में क्या हुआ।

जयपुर। विधानसभा सदन में आए दिन कोई न कोई हंगामा होता रहता है। एक बार फिर ऐसा वीडियो सामने आया है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। ये वीडियो किसी और से नहीं बल्कि हनुमान बेनीवाल को खींवसर में पटकनी देने वाले रेवंत राम डांगा का है। जहां बीजेपी विधायक को विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कुछ ऐसा कह दिया जिस सुन सदन में ठहाके लगने लगे। सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए-
क्यों हो रही रेवंत राम डांगा की चर्चा
रेवंत राम डांगा सदन में बोलने के लिए खड़े हुए थे। इस दौरान वह विधायकों और सदन में मौजूद लोगों को राम-राम कहते हैं। इस दौरान विधानसभा स्पीकर उनसे प्रश्न पूछने के लिए कहते हैं। इसी बीच रेवंत राम डांगा नर्वस हो जाते हैं और कहते हैं मैं पूछना चाहता हूं 420। ऐसा सुनते ही सभी विधायक हंसने लगे और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पत्र लिखे जानें से चर्चा में रेवंत डांगा
बता दें, बीते दिनों रेवंत राम डांगा का एक पत्र वायरल हुआ था। जिसमें वह हनुमान बेनीवाल पर गंभीर आरोप लगाते नजर आए थे। बीजेपी विधायक का आरोप था, उनके क्षेत्र में मूंडवा और खींवसर उपखंड का पूरा क्षेत्र आता है। उन्होंने खींवसर में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, डिस्कॉम, बीडीयो. बीसीएमओ, अप रजिस्टार समेत कई खंड स्तरीय अधिकारियों के ट्रांसफर के अनुशंसा की थी बावजूद इसके नियुक्ति नहीं दी गई। जबकि अनुशंसा आरएलपी के अनुसार की गई जिस वजह से भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में रोष है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले चुनावों में हालात और भी बिगड़ सकती है।