Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान को केंद्र से मिला अब तक का सबसे बड़ा तोहफा, बनेंगे 28 फ्लाईओवर, बदलेगा ट्रैफिक का नक्शा

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान को केंद्र सरकार से मिला अब तक का सबसे बड़ा सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर बजट, 2025 तक 0.67 लाख करोड़ की लागत से 28 फ्लाईओवर बनेंगे, जानें पूरी जानकारी।

राजस्थान को केंद्र से मिला अब तक का सबसे बड़ा तोहफा, बनेंगे 28 फ्लाईओवर, बदलेगा ट्रैफिक का नक्शा
राजस्थान में बनेंगे 28 नए फ्लाइओवर

राजस्थान के विकास को एक नई रफ्तार मिलने जा रही है। केंद्र सरकार ने राज्य के लिए एक ऐसा फैसला लिया है जो न सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर की तस्वीर बदलेगा, बल्कि लोगों की ज़िंदगियों को भी आसान बना देगा। साल 2025 में राजस्थान को केंद्र के सड़क बजट से सबसे बड़ा हिस्सा मिला है – कुल 0.67 लाख करोड़ रुपये की लागत से राज्य में 28 फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। यह सिर्फ आंकड़े नहीं हैं, बल्कि राजस्थान की सड़क यात्रा को तेज़, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की एक बड़ी पहल है।

बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट बताती है कि केंद्र सरकार ने पूरे देश के लिए सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर पर 1.42 लाख करोड़ रुपये का बजट तय किया है, जिसमें 47 प्रतिशत राशि अकेले राजस्थान को मिलेगी। यह पहली बार है जब किसी एक राज्य को इतना बड़ा हिस्सा आवंटित किया गया है।

वहीं असम को 0.5 लाख करोड़ और मेघालय को 0.25 लाख करोड़ रुपये मिले हैं। ये योजनाएं दिखाती हैं कि सरकार किस तरह देश के हर कोने को जोड़ने के लिए ठोस कदम उठा रही है।

रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि इस साल कुल 3.9 लाख करोड़ रुपये सड़क निर्माण पर खर्च किए जाएंगे। राजस्थान सरकार खुद 87,438 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। इन निवेशों से न सिर्फ रोज़गार के नए अवसर खुलेंगे, बल्कि व्यापार, उद्योग और टूरिज्म को भी नया बल मिलेगा।

इतना ही नहीं, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार और निजी कंपनियों ने 38.3 लाख करोड़ रुपये की नई निवेश परियोजनाओं की घोषणा की है। ये आंकड़ा 1996 के बाद दूसरा सबसे बड़ा है। इनमें से 69% निवेश निजी कंपनियों से आएगा, जो देश में निवेशकों के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है।

इन फैसलों के जरिए राजस्थान सिर्फ एक राज्य नहीं रहेगा, बल्कि भारत के बुनियादी ढांचे के नक्शे पर एक चमकता हुआ सितारा बनकर उभरेगा। आने वाले सालों में जब ये फ्लाईओवर आकार लेंगे, तब लोग कहेंगे – विकास सचमुच दिखने लगा है।