Rajasthan News: BJP के लिए सिरदर्द बनें किरोड़ी लाल मीणा, शिवसेना ने साधा निशाना, क्या करेगी सरकार ? जानें
Rajasthan News in Hindi: राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा के मुद्दे पर शिवसेना का बीजेपी पर हमला! फोन टैपिंग के आरोपों से गरमाई राजनीति, क्या है पूरा मामला?

जयपुर। राजस्थान की सियासत में इन दिनों किरोड़ी लाल मीणा का मुद्दा छाया हुआ है। एक तरफ विधानसभा में कांग्रेस भजनलाल सरकार पर हमलावर है तो दूसरी तरफ इस मुद्दे को नेशनल लेवल पर उछाला जा रहा है। शिवसेना ने बाबा किरोड़ी के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा है। ऐसे में आने वाले दिनों ये मामला और भी ज्यादा बढ़ने के आसार हैं।
शिवसेना विधायक ने बीजेपी पर साधा निशाना
मीडिया से बातचीत करते हुए शिवसेना विधायक यूबीटी नेता अरविंद सावंत ने कहा, आज उन्हीं के सरकार के मंत्री फोन टैपिंग जैसा गंभीर आरोप लगा रहे हैं। अगर यही बात विपक्ष कहता है तो उसे निराधार बताया जाता है लेकिन सच तो कुछ और ही है। बीजेपी राज में देश में न तो न्यायपालिका बची है। बाकि संस्थाएं गुलाम है। न्याय के लिए कुछ है नहीं। ये देश का दुर्भाग्य है जो ऐसी सरकार सत्ता में है। शिवसेना हमेशा कहती है कथनी और करनी में बहुत अंतर है। विपक्ष हमेशा कहता है संविधान खतरे में है, ये सही है शायद लोग इसे अभी महसूस नहीं कर पा रहे हैं,क्योंकि सत्ता में बैठ लोग रेवड़ियां बांट रहे हैं। विपक्ष क्या अब तो उनके मंत्री ही गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
बीजेपी के खिलाफ डॉ. किरोड़ी के तेवर
बता दें, किरोड़ी लाल मीणा ने हाल ही में सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी कॉल्स रिकॉर्ड की जा रही हैं। उनपर नजर रखने के लिए सीआईडी लगाई जा रही है। उन्होंने इसके साथ सरकार की नीयत पर भी सवाल खड़े किये थे। साथ कहा था, न वह गहलोत सरकार में इन सब से डरे थे और न अब डरने वाले हैं। जिसके बाद से राजस्थान की राजनीति गरमा गई है। विपक्ष इस मुद्दे को जमकर भुना रहा है, जबकि बीजेपी सरकार ने इसे निराधार बताया था।