Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: सरकारी गाड़ी के बाद बंगला भी गया! अब क्या करेंगे किरोड़ी लाल मीणा ? पढ़ें पूरी खबर

किरोड़ी लाल मीणा ने फिर से फोन टैपिंग का आरोप लगाया, जिससे राजस्थान की राजनीति में तूफान मच गया है। भजनलाल सरकार ने इनकार किया है, लेकिन मीणा का दावा जारी है। उनके सरकारी आवास का आवंटन भी निरस्त कर दिया गया है।

Rajasthan: सरकारी गाड़ी के बाद बंगला भी गया! अब क्या करेंगे किरोड़ी लाल मीणा ? पढ़ें पूरी खबर

जयपुर। भजनलाल सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाकर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा सुर्खियों में छाए हुए हैं। इसी बीच बड़ी जानकारी सामने आई है कि बाबा किरोड़ी के सरकारी आवास का आवंटन निरस्त कर दिया गया है। जिसके लिए उन्होंने खुद अनुरोध किया था। बता दें, यह बंगला पहले उपराष्ट्रपति भैरव सिंह शेखावत के नाम पर आवंटित था। 

भजनलाल सरकार ने आवंटित किए बंगले 

गौरतलब है, जनवरी माह में भजनलाल सरकार ने 14 जनवरी को 17 मंत्रियों को बंगले आवंटित किए थे। इसके बाद 9 फरवरी को 6 अन्य मंत्रियों को भी सरकारी आवास प्रदान किया गया। जिसमें मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का नाम भी शामिल था। बताया जा रहा, खुद बाबा ने इसके लिए आवेदन किया था। 

खाली हाथ बाबा किरोड़ी ! 

सरकारी आवास का आवंटन रद्द होने के बाद अब बाबा किरोड़ी के पास कोई भी सरकारी सुविधा नहीं है। ना ही उनके पास बंगला है और ना ही गाड़ी। बीते साल जुलाई महीने में इस्तीफा देने के बाद उन्होंने सरकारी गाड़ी सरकार को लौटा दी थी। ऐसे में अब उन्होंने बांग्ला भी वापस कर दिया।ष हालांकि बाबा किरोड़ी को कुछ ही महीनों में इस्तीफा दिए एक साल हो जाएगा लेकिन अभी तक इसे स्वीकारा गया है या नहीं। इसकी स्थिति साफ नहीं है। 

भजनलाल सरकार से नाराज किरोड़ी लाल 

विधानसभा चुनाव चुनाव के बाद से बाबा किरोड़ी और बीजेपी के बीच तनातनी देखने को मिल रही है। पहले मुख्यमंत्री पद न मिलना और फिर बाद में मन मुताबिक विभाग ना मिलने से बाबा  कहीं नाराज हैं। वहीं, भजनलाल सरकार में उनके द्वारा उठाई गई मांगों पर भी कोई ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया। जिसके बाद अपनी सरकार के खिलाफ बाबा ने कड़े तेवर अपना लिये हैं। उन्होंने फरवरी माह में भजनलाल सरकार ने जासूसी-फोन टैपिंग का आरोप लगाया था। मामला बढ़ने पर बीजेपी संगठन में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया। बाद में वह बैकफुट पर आए लेकिन बीते दिनों उन्होंने फिर से फोट टैपिंग पर बयान देकर सनसनी मचा दी है।