सियासत का खेला... हनुमान बेनीवाल बोले – कांग्रेस-बीजेपी में कोई फर्क नहीं, एक सांपनाथ तो दूसरा नागनाथ!
Hanuman Beniwal Latest News: हनुमान बेनीवाल ने सीकर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने राजस्थान में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अपराध और जातिगत राजनीति को लेकर दोनों पार्टियों को एक जैसा बताया। क्या RLP राजस्थान की राजनीति में बदलाव ला पाएगी?

Hanuman Beniwal Allegations: राजस्थान की राजनीति में बयानबाजी की आंच तेज हो गई है। नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने सीकर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और कांग्रेस – दोनों को एक ही थाली का चट्टा-बट्टा बता दिया। उन्होंने कहा, "राजस्थान की जनता दोनों पार्टियों से ऊब चुकी है। एक बार कांग्रेस, एक बार बीजेपी को जिताकर कुछ हासिल नहीं होगा। दोनों ने सिर्फ जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया है!"
नेता जेल क्यों नहीं गए? घोटाले पर घोटाले, पर कोई कार्रवाई नहीं
हनुमान बेनीवाल ने पेपर लीक से लेकर घोटालों तक पर तीखा वार किया। बोले –
राजस्थान में इतने बड़े घोटाले हुए, पेपर लीक कांड हुआ, लेकिन एक भी नेता जेल नहीं गया।जबकि नेताओं को अंदर होना चाहिए था, वे बाहर घूम रहे हैं और जनता को झूठे सपने दिखा रहे हैं।राज्य में दोनों पार्टियों का खेल मिलाजुला है, एक-दूसरे को बचाने में लगे हैं।कांग्रेस के चार टुकड़े हो चुके हैं, अब राजस्थान में इनका कोई फ्यूचर नहीं!
बेनीवाल ने कांग्रेस के अंदरूनी झगड़ों पर भी कटाक्ष किया। बोले –राजस्थान में कांग्रेस चार गुटों में बंट चुकी है – पायलट गुट, गहलोत गुट, जूली गुट और डोटासरा गुट।इनके पास कोई मजबूत चेहरा नहीं बचा। ये चुनाव किसके नाम पर लड़ेंगे?बिहार में कांग्रेस पांचवें नंबर पर चली गई, यूपी में छठे नंबर पर, और अब राजस्थान में भी यही हाल होने वाला है।
जातियों को आपस में लड़वाने का खेल कब खत्म होगा?
बेनीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर जातियों को बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया। बोले –राजस्थान में गुर्जर-मीणा, जाट-राजपूत को आपस में लड़ाने का खेल चल रहा है।पहले वसुंधरा राजे ने किया, अब बाकी नेता भी यही कर रहे हैं।जनता को असली मुद्दों से भटकाया जा रहा है, बेरोजगारी चरम पर है, युवा आत्महत्या करने को मजबूर हैं।महंगाई और बेरोजगारी पर सरकार सो रही है!सरकार सिर्फ डिग्रियां बांट रही है, लेकिन नौकरियां कहां हैं?बेरोजगारी इस कदर बढ़ गई है कि युवा हताश हो चुके हैं।भाजपा कहती है डबल इंजन की सरकार है, लेकिन महंगाई कम करने का कोई प्लान नहीं है। पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। मार्च-अप्रैल में होगा बड़ा आंदोलन, अब सिर्फ बातें नहीं, एक्शन होगा!बेनीवाल ने ऐलान किया कि सीकर, चूरू और झुंझुनू के लिए नहरी पानी की व्यवस्था के लिए आंदोलन किया जाएगा।
ERCP की तर्ज पर WCRP की योजना बनाई जाए, नहीं तो हम सड़कों पर उतरेंगे।सरकार कागजों में पानी के सपने दिखा रही है, लेकिन हकीकत में हालात जस के तस हैं।किसानों के कर्ज माफ नहीं हुए, MSP की गारंटी पर अब तक अमल नहीं हुआ, भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, अपराध चरम पर हैं।राजस्थान अब अपराधियों का स्वर्ग बन चुका है!बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है।
राजस्थान को अब अपराध का अड्डा कहा जाने लगा है।गैंगवार बढ़ते जा रहे हैं, अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।हम एक सुरक्षित राजस्थान बनाना चाहते हैं, जहां किसान, जवान और आम जनता चैन से रह सके।
डोटासरा पर हमला – कांग्रेस का रोना-धोना सिर्फ ड्रामा!
बेनीवाल ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर भी तंज कसा। बोले –विधानसभा में जो रोने का ड्रामा हुआ, वो जनता का समय और पैसा बर्बाद करने के लिए था।
पहले हुड़दंग किया, फिर माफी मांगी। पहले ही सोच-समझकर बोलना चाहिए था।मैंने कभी माफी नहीं मांगी, क्योंकि संघर्ष किया तो डटकर किया। ये कांग्रेस वाले सिर्फ ड्रामा करते हैं।अब वक्त बदलाव का है, RLP बनाएगी नया राजस्थान!सीकर संभाग और नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग उठाई जाएगी।जल्द ही पार्टी की नई कार्यकारिणी बनेगी और अगले दो साल का रोडमैप तैयार होगा।RLP पहले भी सरकार को झुकाती रही है और आगे भी किसान, नौजवान और गरीब के हक के लिए संघर्ष करती रहेगी।