Viral Video "नेता हैं तो भगवान से बड़े हो क्या". BJP विधायक का पोस्टर पार्टी कार्यकर्ता ने हटाया, जानें मामला
जयपुर के सिविल लाइन से बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा का पोस्टर पार्टी के एक कार्यकर्ता ने हटा दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जानें पूरा मामला।

जयपुर। आए दिन सोशल मीडिया पर नेताओं से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जो सोचने पर मजबूर कर देते हैं। पर इस वक्त बीजेपी नेता का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां पार्टी का कार्यकर्ता उन्हीं का पोस्टर हटाते हुए नजर आ रहा है। कार्यकर्ता को कहते हुए सुना जा सकता है, नेता हैं तो क्या करें ये भगवान से बड़े थोड़ी न है। आपको पूरा मामला विस्तार से बताएंगे लेकिन सबसे पहले ये वीडियो देखिए-
कार्यकर्ता ने हटाया बीजेपी नेता का पोस्टर
बता दें, ये नेता कोई और नहीं बल्कि गोपाल शर्मा है जो जयुपर की सिविल लाइंस सीट से विधायक हैं। वायरल वीडियो उनके इलाके ही बताया जा रहा है। जहां भगवान राम के पोस्टर के ऊपर बीजेपी विधायक का पोस्ट लगा था। बस इसी बात से बीजेपी कार्यकर्ता भड़क उठा और उसे भगवान के पोस्टर के ऊपर से विधायक का पोस्टर हटा दिया और कहने लगे। क्या अब विधायक भगवान से बड़े हो गए। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो अब वायरल है।
आखिर कौन है गोपाल शर्मा ?
बता दें, राजनीति के साथ गोपाल शर्मा पत्रकारिता में बड़ा नाम है। वह वरिष्ठ पत्रकार रह चुके हैं हालांकि मौजूदा वक्त में वह राजनीति में सक्रिय हैं। वह लंबे वक्त से टिकट मांग रहे थे। 2023 में उन्होंने सांगानेर सीट से चुनावी मैदान में उतरने सी इच्छा जताई थी लेकिन पार्टी ने उन्हें राजस्थान की सिविल लाइन सीट से उतारा। पहली बार चुनावी मैदान में शर्मा ने जीत हासिल करते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को शिकस्त दी थी।