Rajasthan: ऐसा विरोध किसी ने नहीं देखा ! जब इस पूर्व सीएम की शादी पर ठप हो गई थी दुकानें फिर..
राजस्थान में एक सीएम ऐसा भी हुआ, जिसके शादी करने से सूबे में तूफान आ गया था। बात इतनी बढ़ी कि बाजार बंद कर दिये गए। ऐसे में यहां पढ़ें दिलचस्प किस्सा।

जयपुर। सूबे की राजनीति में ऐसी कई सियासी धुरंधर हुए, जिनके तेवरों को आज भी दुनिया याद करती है। इन्हीं में से एक हैं, पूर्व सीएम मोहन लाल सुखाड़िया जो 17 सालों तक सत्ता में रहे। सियासी जानकार बताते हैं, सुखाड़िया इंदिरा गांधी के आलोचक रहे हैं। हालांकि इसके बाद भी सत्ता में उनका कब्जा रहा। विपक्षी नेता भी सुखाड़िया के शैली के मुरीद थे। विधानसभा क्षेत्र में पैदल चलना हो या फिर किसानों आम नेता से बात करना, ये खूबी अक्सर उन्हें अलग बनाती थी। 2 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया की आज पुण्यतिथि हैं। जिन्हें आधुनिक राजस्थान का निर्माता कहा जाता है। ऐसे में हम आपके लिए सुखाड़िया के जीवन से जुड़ा दिलचस्प किस्सा लेकर आये हैं।
जब शादी के बाद बंद हो गए थे बाजार
सियासत के साथ मोहन लाल सुखाड़िया का निजी जीवन भी सुर्खियों में रहा। उन्होंने आर्यसमाजी परिवार से ताल्लुक रखने वाली इंदुबाला से शादी की जो विरोध का कारण बनी। सुखाड़िया की मां वैष्णव माता की उपासक थीं। ऐसे में सुखाड़िया ने विरोध दर्ज कराते हुए आर्यसमाज मंदिर में सात फेरे लिये। जैसे ही ये बात लोगों को पता लगी बवाल पच गया। उनके इस फैसले से नाथद्वारा की जनता इस कदर खफा हुई की अन्तरजातीय विवाह के विरोध में बाजार बंद कर दिया।
हमेशा काम को दिया महत्व
मुख्यमंत्री पद संभालते हुए सुखाड़िया ने जनता की सेवा करना का कोई मौका नहीं छोड़ा। बताया जाता, वह हर काम को जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश करते थे। इतना ही नहीं, जब भी उन्हें जयपुर से बाहर जाना जाता होता था तो वह काम से जुड़ी फाइलों का एक थैला बैग में रखकर ले जाते थे। ताकि कार में वह फाइलों को निपटा सकें। बताया जाता है,कार में वह फाइलों पर हस्ताक्षर करते थे। कभी-कभी हड़बड़ी में ये गलत भी हो जाता है। जब ये फाइलें सचिवालय में अधिकारियों के पास पहुंचती तो संशय होने लगता कि क्या ये साइन सीएम के हैं। एक बार किसी अधिकारी ने ये बात सीएम से पूछी तो उन्होंने तरकीब निकाली और जब भी वह कार बैठकर साइन करते थे तो छोटे शब्दों में कार लिख देते थे, ताकि विभाग को समझ आ जाए मुख्यमंत्री ने ये साइन जल्दबाजी में किये हैं।