Rajasthsan: कांग्रेस में सब ठीक फिर भी गायब डोटासरा ? आखिर क्या है माजरा, जानें
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की विधानसभा से अनुपस्थिति ने राजस्थान की राजनीति में तूफान मचा दिया है। बीजेपी इसे कांग्रेस की गुटबाजी के रूप में पेश कर रही है, जबकि सचिन पायलट की बढ़ती सक्रियता ने सियासी हलचल तेज कर दी है।

जयपुर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा इस वक्त सदन से नदारद हैं। जिसे लेकर बीजेपी हमलावर है। सत्तापक्ष ये दिखाने में कोई कमी नहीं रख रहा कि कांग्रेस गुटबाजी का शिकार हो गई है। हालांकि सचिन पायलट से लेकर टीकाराम जूली जैसे कई बड़े नेता इस बीजेपी की चाल बता चुके हैं। इसी बीच संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने पायलट पर ऐसा बयान दिया जिसने सभी को सोचने पर मजबूत कर दिया। बीते दिनों उन्होंने कहा था, आजकल किसी की नजर नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर है। वह पहले से ज्यादा एक्टिव भी दिखाई दे रहे हैं। इसे डोटासरा की अनुपस्थिति और पायलट की सक्रियता से जोड़कर देखा जा रहा है।
डोटासरा हुए शान तो पायलट ने दिखाई देगी
दरअसल, जोगाराम पटेल ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा, जब से गोविंद सिंह डोटासरा सदन नहीं आ रहे हैं। उसके बाद से सचिन पायलट कुछ ज्यादा ही एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। टीकाराम जूली से लेकर हरीश चौधरी तक वह आधे-आधे घंटे बैठकर बात करते हैं और मुस्कुराते भी हैं। जो कोई ना कोई बड़ा सियासी संदेश दे रहा है। उन्होंने ऐलान किया, जल्द ही कांग्रेस में कुछ बड़ा होने वाला है। उन्होंने जनता से सजग रहने की अपील की।
सदन से गायब गोविंद सिंह डोटासरा
बता दें, अगर इस पूरे सत्र में बीजेपी पर किसी ने जमकर हमला बोला है तो उनका नाम गोविंद सिंह डोटासरा है। सदन से लेकर सड़क तक वे बीजेपी को घेरने में पीछे नहीं रहे लेकिन इंदिरा गांधी को दादी कहने के बयान पर खूब हो हल्ला हुआ था। कांग्रेस के 6 विधायकों को निलंबित कर दिया गया था। जिसमें गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल थे। मामला बढ़ने पर सदन में टीकाराम जूली ने माफी मांगी और सभी अच्छे विधायक का निलंबन वापस ले लिया गया। इसके बाद से ही डोटासरा सदन में नहीं आए हैं।