Rajasthan: "पायलट न करें बाबा किरोड़ी की चिंता" ! मदन राठौर ने दी कांग्रेस की नसीहत, पढ़ें पूरी खबर
राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच किरोड़ी लाल मीणा के मुद्दे पर सियासत गरमाई हुई है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने सचिन पायलट पर निशाना साधा और कहा कि किरोड़ी लाल हमारे परिवार का हिस्सा हैं।

जयपुर। बाबा किरोड़ी लाल के मुद्दे पर कांग्रेस जमकर राजनीति कर रही है। टीकाराम जूली से लेकर सचिन पायलट तक कई नेता बीजेपी पर बाबा को नजरंदाज करने का आरोप लगा चुके हैं। अब इस पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन सिंह राठौर की प्रतिक्रिया सामने आई है। मीडिया से बातचीत करते हुए सचिन पायलट पर निशाना साधा और उनके डिप्टी सीएम से कार्यकाल की याद दिलाई। साथ ही कहा, हमारे परिवार की चिंता दूसरे न करें। किरोड़ी लाल हमारा परिवार हैं। हम संभालेंगे। सबसे पहले कांग्रेस पहले खुद के अंदर झांककर देखें।
पायलट को मदन राठौर की नसीहत
मदन राठौर यही नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा कि जो लोग किरोड़ी बाबा के मंत्री होने या न होने पर सवाल खड़ा कर रहे हैं, पहले वह बताए। आप गहलोत सरकार में उपमुख्यमंत्री थे या नहीं। ये सवाल आप भी पछिए। जब मीडिया ने मदन राठौर से किरोड़ी लाल बाबा पर सवाल किया, तो कहा वह हमारे परिवार के अहम सदस्य है। पायलट और कांग्रेस को उनकी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। ये हमारे परिवार का मामला है हम इसे संभालेंगे।
बाबा किरोड़ी पर दिया था पायलट ने बयान
गौरतलब है, सचिन पायलट लगातार किरोड़ीलाल मीणा के मसले पर भजनलाल सरकार को आडे़ हाथ ले रहे हैं। बीते दिनों मीडिया से बातचीत करते हुए पायलट ने कहा था, किरोड़ीलाल मीणा सरकार में मंत्री हैं भी या नहीं। किसी को पता ही नहीं है। सरकार ने जनता को कन्फ्यूज कर रखा है। मंत्री तो उनके हिस्सा काम क्यों नहीं दिया जा रहा है। अगर नहीं है तो सरकार अपना रूख साफ क्यों नहीं कर रही है। आखिर ऐसी क्या मजबूरी है। सरकार ने उनका मजाक बनाकर रख दिया है।