कांग्रेस में सचिन पायलट के बढ़ते कद से गहलोत परेशान ! अधिवेशन में हुआ कुछ ऐसा सब रह गए हैरान,
राजस्थान की राजनीति में अशोक गहलोत बड़ा नाम है। हालांकि कांग्रेस अधिवेशन में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने उनके सियासी भविष्य पर सवाल खड़े कर दिये हैं। यहां देखें पूरी खबर।

जयपुर। प्रदेश की राजनीति आए दिन हिचकोले खा रही है। भजनलाल शर्मा कॉन्फिडेंस के साथ सरकार चला रहा है तो दूसरी तरफ पूर्व सीएम अशोक गहलोत का कॉन्फिडेंस खोता दिख रहा है। ये हम नहीं बल्कि अहमदाबाद में कांग्रेस अधिवेशन के दौरान आईं तस्वीरें कह रही हैं। ये तो सब जानते हैं, राजस्थान के मुख्यमंत्री रहते हुए गहलोत की सचिन पायलट से एक नहीं बनी। खींचतान सड़कों पर आ गई। उस वक्त गहलोत का एक बयान भी वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने कहा था,मैं कुर्सी छोड़ना चाहता हूं लेकिन मैं क्या ये मुझे नहीं छोड़ती। इससे मेरा रिश्ता पक्का वाला बन गया जो कभी नहीं टूटेगा। हालांकि ये आत्मविश्वास ज्यादा नहीं टिका और गहलोत साहब की विधानसभा चुनावों में बुरी हार हुई और उन्होंने सूबे की सत्ता की चाबी खोनी पड़ी। ये बात जरूर पुरानी है लेकिन याद आज भी की जा रही है क्योंकि अधिवेशन से वीडियो-तस्वीरे राजनीतिक एक्सपर्टस भी हैरान कर देने वाली हैं।
अधिवेशन में नहीं गहलोत को कुर्सी
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। जब कांग्रेस अधिवेशन में बड़े-बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा था। नेताओं के बैठने के लिए कुर्सियों की भी व्यवस्था थी लेकिन पूर्व सीएम अशोक गहलोत खड़े थे। वह इधर-उधर बैठने की जगह तलाश रहे थे। वह कई मिनटों तक खड़े रहे लेकिन कोई भी कांग्रेस नेता अपनी कुर्सी से खड़ा नहीं हुआ। इसके बाद वहां मौजूद शख्स से जब गहलोत ने इसकी शिकायत की। तब कही जाकर उन्हें भीड़ के बीच खाली कुर्सी में बिठाया गया।
समय का चक्र है कभी भी घूम सकता हैं आज की खूब सूरत वीडियो अशोक गहलोत जी ने आज पायलेट साहब जी का दिल जीत लिया हैं ? ji ji
— सचिन पायलेट का परिवार दौसा ? (@Satishg67677072)पायलट से भी खुद मुलाकात
अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री रहते हुए सचिन पायलट पर निशाना साधने का शायद ही कोई मौका छोड़ा हो। आज भी दोनों के बीच अदावत कही न कही दिख ही जाती है लेकिन अधिवेशन से एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई। जिसे देखने के लिए पार्टी के साथ सियासी पंडित भी न जानें कितने अरसों से बेताब थे। दरअसल, अधिवेशन में गहलोत खुद पायलट से मुलाकात करने पहुंचे। यहां तक उन्होंने पायलट के कंधे पर हाथ रखते हुए कई मिनटों तक बातचीत की। खैर, इसके सियासी मायने क्या है ये तो केवल अशोक गहलोत ही बता सकते हैं। हालांकि ये फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गई।