Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: पुलिसकर्मियों के होली बहिष्कार को मिला गहलोत का साथ, डोटासरा ने भी कर डाली बड़ी मांग !

राजस्थान में पुलिसकर्मियों ने वेतन विसंगति और डीपीसी की मांगों को लेकर होली का बहिष्कार किया। कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा, जबकि किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिसकर्मियों से होली मनाने की अपील की। जानें पूरी खबर।

Rajasthan: पुलिसकर्मियों के होली बहिष्कार को मिला गहलोत का साथ, डोटासरा ने भी कर डाली बड़ी मांग !

जयपुर। देश में एक तरफ होली का रंग चढ़ा हुआ है तो दूसरी तरफ राजस्थान में पुलिसकर्मियों द्वारा होली ना खेलने पर सियासी उबाल  आ गया है। पुलिस लाइन से लेकर सभी होली मिलन समारोह में कांस्टेबल और पुलिसकर्मी नहीं पहुंचे। उन्होंने इस बार होली का बहिष्कार किया है। जिस पर कांग्रेस हावी दिख रही है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार पर निशाना साधते हुए पुलिसकर्मियों से होली मनाने की अपील की।

1) अशोक गहलोत ने खड़े किए सरकार की मंशा पर सवाल 

अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए सरकार को घेरा और लिखा- कल प्रदेशभर में उल्लासपूर्ण एवं शांतिपूर्वक होली मनाने में योगदान देने के बाद आज पुलिसकर्मी होली का बहिष्कार कर रहे हैं। मेरी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मासे अपील है कि अविलंब इस मामले में दखल दें एवं पुलिसकर्मियों को होली खेलने के लिए उनकी मांगों पर सकारात्मक फैसला करें।सरकार के समक्ष तमाम लंबित मांगों जैसे डीपीसी से प्रमोशन, मैस भत्ता बढ़ाने, साप्ताहिक अवकाश इत्यादि मांगों को लेकर पुलिसकर्मी आज होली का बहिष्कार कर रहे हैं। पूर्व में हमेशा बजट में पुलिसकर्मियों के हित में घोषणा होती थीं।होली सालभर में आने वाला त्यौहार है। हमारे नेता प्रतिपक्ष एवं कई विधायकों ने विधानसभा में भी आपकी इन मांगों को उठाया है एवं आगे भी हम मजबूती से सरकार के समक्ष आपकी मांगो को रखेंगे।मेरा सभी पुलिसकर्मियों से निवेदन है कि बहिष्कार पर पुनर्विचार कर आप अपने साथियों एवं परिजनों के साथ होली का त्यौहार मनाएं।

2) भजनलाल सरकार को घूरते नजर आए डोटासरा 

डोटासरा ने ट्वीट करते हुए लिखा- पुलिसकर्मी हर पर्व को सौहार्द्र एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए अपने परिवार से दूर कर्त्तव्य का निर्वहन करते हैं।कल प्रदेशवासियों ने आनंदमय माहौल में होली मनाई लेकिन भाजपा सरकार की हठधर्मिता की वजह से आज पुलिसकर्मी होली का बहिष्कार करने को मजबूर हैं। पुलिसकर्मियों की मांग पर मुख्यमंत्री जी को संवेदनशीलता के साथ त्वरित निर्णय करने की आवश्यकता है ताकि पुलिसकर्मी आज अपने परिवारजनों के साथ होली का पर्व हर्षोल्लास से मना सकें।

पुलिसकर्मी हर पर्व को सौहार्द्र एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए अपने परिवार से दूर कर्त्तव्य का निर्वहन करते हैं।

कल प्रदेशवासियों ने आनंदमय माहौल में होली मनाई लेकिन भाजपा सरकार की हठधर्मिता की वजह से आज पुलिसकर्मी होली का बहिष्कार करने को मजबूर हैं।…

— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra)

3) किरोड़ी लाल मीणा ने किया ट्वीट 

विपक्ष के अलावा आज सुबह किरोड़ी लाल मीणा का ट्वीट भी सामने आया था जहां उन्होंने कहा, शांति और सद्भाव के इस त्यौहार को पुलिसकर्मी हर्षोल्लास के साथ मनाएं ।उनकी जो भी मांगे हैं उसे वह मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे लेकिन प्रदेश की पुलिसकर्मियों से निवेदन करता हूं वह रंगों के त्यौहार पर इस तरह मायूस होकर ना बैठे और ना ही पर्व का बहिष्कार करें।