Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: अपने ही दावे से मुकरे किरोड़ी लाल मीणा ? जवाहर बेढम के बयान से सनसनी

राजस्थान में फोन टैपिंग विवाद गरमाया, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि सरकार किसी की जासूसी नहीं करा रही। अशोक गहलोत पर भी साधा निशाना। किरोड़ी लाल मीणा के बयानों पर भी हुई चर्चा। राजनीतिक घमासान जारी।

Rajasthan: अपने ही दावे से मुकरे किरोड़ी लाल मीणा ? जवाहर बेढम के बयान से सनसनी

जयपुर। राजस्थान में इन दिनों फोन टैपिंग विवाद गरमाता जा रहा है। विपक्ष भजनलाल सरकार से सदन में जवाब मांग रही है तो दूसरी कैबिनेट में गृह राज्य मंत्री का पद संभाल जवाहर सिंह बेढम के बयान से हलचल मच गई है। मीडिया से बात करते हुए बेढम ने कहा, अब किरोड़ी लाल मीणा फोन टैपिंग पर दिये गए बयान से पलट गए हैं। मीणा ने खुद कहा उनकी फोन टैप नहीं किया गया। ऐमें विपक्ष मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जो जवाब सदन में मांग रही है तो पूरी तरह से गलत है। इस दौरान वह अशोक गहलोत पर भी निशाना साधते दिखे। 

अशोक गहलोत पर बरसे बेढम 

बेढम यही नहीं रूके, उन्होंने अशोक गहलोत के फोन टैपिंग पर दिये गए विवाद पर कहा, हमारी सरकार किसी की जासूस नहीं कराने के लिए फोन टैप नहीं कराती। किसी भी विधायक और मंत्री का फोन टैप नहीं है। ये आदत कांग्रेस में है। सदन में मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए जवाब से कांग्रेस और अशोक गहलोत झटझपटा रहे हैं। उनके पास कोई उत्तर नहीं है। यही वजह है, पूर्व सीएम उल्टे-सीधे बयान दे रहे हैं। 

फोन टैपिंग मामले में सियासी घमासान

बता दें, बीते दिनों अशोक गहलोत ने फोट टैपिंग पर कहा था, जब हमारी सरकार पर ये आरोप लगे थे तो हमने सदन में खड़े होकर जवाब दिया था लेकिन भजनलाल शर्मा ने दो घंटे के भाषण में एक बार भी फोन टैपिंग का जिक्र नहीं किया। राजस्थान में ये परंपरा नहीं है। अगर बीजेपी सरकार अपने ही मंत्रियों के फोन टैप करा रही है तो ये अपराध है। इससे इतर करीब एक हफ्ते पहले किरोड़ी लाल मीणा ने निजी समारोह में कहा था, उम्मीद है सरकार भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करेगी लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ।  इस सरकार में भी वैसा ही हो रहा है जैसे पहले थे। मेरे उठाए गए मुद्दों पर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। अभ भी हालात पहले जैसे हैं। मुझे पर नजर रखने के लिए सीआईडी लगाई जा रही है। यहां फोन टैपिंग भी हो रही है लेकिन मैं इन सबसे डरने वाला नहीं हूं। इस बयान के बाद बीजेपी बैकफुट पर आई और पार्टी संगठन ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था।