हनुमान बेनीवाल ने जब वसुंधरा राजे को 'नागिन' कहकर गहलोत को बताया था 'सपेरा', कहा था 'वही नागिन को नचाते', पढ़िए किस्सा!
वसुंधरा राजे और हनुमान बेनीवाल के बीच बयानबाजी का सिलसिला काफी पुराना है। सीकर में एक बातचीत के दौरान बेनीवाल ने वसुंधरा राजे को नागिन तक कह दिया था।
This browser does not support the video element.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के बीच बयानबाजी ने एक बार से राजनीति के गलियारों का तापमान बड़ा दिया है। हाल ही में वसुंधरा राजे ने खींवसर में सांसद बेनीवाल पर बिना नाम लिए निशाना साधा था, जिसके बाद बेनीवाल ने साफ कहा था कि 'मैडम को बोलो क्या इशारों-इशारों में बातें कर रही हो, खुला चैलेंज करो मेरे से, अगर हिम्मत है तो मुझे ललकार के बताएं। अगली बार खींवसर में घुसने नहीं दूंगा।'
अब हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि राजस्थान के अंदर मैडम की दुकान बंद हो चुकी है। वसुंधरा राजे और हनुमान बेनीवाल के बीच बयानबाजी का सिलसिला हाल-फिलहाल का नहीं है। भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर जब पर्ची को लेकर विवाद हुआ था, तब भी उन्होंने वसुंधरा राजे पर तंज कसा था। लेकिन आज हम आपको वो किस्सा बता रहे हैं, जब हनुमान बेनीवाल ने सीकर में वसुंधरा राजे को नागिन और अशोक गहलोत को सपेरा बता दिया था।
हनुमान बेनीवाल ने जब राजे को कहा था 'नागिन'
वसुंधरा राजे और हनुमान बेनीवाल के बीच बयानबाजी का सिलसिला काफी पुराना है। सीकर में एक बातचीत के दौरान बेनीवाल ने वसुंधरा राजे को नागिन तक कह दिया था। सीकर में पत्रकारों से बात करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा था कि मैं तो वसुंधरा को पहले ही नागिन कहता था। मैं बदला नहीं हूं।
फिर बेनीवाल ने कहा कि मैं अपनी बात का एक बार फिर से रिन्यूअल कर रहा हूं। आप तो जानते हो, नागिन के ऊपर कितनी सारी फिल्में बनी हैं। नागिन वन, नागिन टू, नागिन थ्री और फिर सांसद बेनीवाल ने लगे हाथ मजाक में मैं नागिन तू सपेरा का गाना भी सुना दिया था।
अशोक गहलोत को बताया था 'सपेरा'
फिर जब वहां मौजूद पत्रकारों ने गाने के बाद पूछा कि सपेरा कौन आप हैं? तो बेनीवाल ने कहा कि सपेरा मैं नहीं सपेरा अशोक गहलोत हैं, वही नागिन को नचाते रहते हैं। जानकारी के मुताबिक, हनुमान बेनीवाल पहले बीजेपी के विधायक थे। मगर वसुंधरा राजे से झगड़ा होने के बाद उन्होंने अपना राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बना ली थी।