'मैडम आप दोबारा सीएम बन जाओ' के जवाब में बोलीं वसुंधरा राजे 'मेरे हाथ में है क्या'
जब कार्यकर्ता ने उनसे सीएम बनने की बात कही, तो जवाब में वसुंधरा राजे ने हंसकर कहा कि मेरे हाथ में है क्या। लेकिन ये बात वो सुन नहीं सके, तो वसुंधरा ने दोनों हाथ दिखाकर तेज आवाज में कहा कि मेरे हाथ में रखा है क्या?

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राजस्थान की चेहती नेताओं में से एक हैं। सोमवार को जब वो पाली पहुंची, तो एक बीजेपी कार्यकर्ता ने उनसे कहा कि मैडम आप दोबारा सीएम बन जाओ। तो वसुंधरा राजे ने दो बार कहा कि मेरे हाथ में है क्या?
कार्यकर्ता ने की राजे से फिर से सीएम बनने की मांग!
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सोमवार को पाली जिले के बाली कस्बे के गांव बारवा में शिक्षक नरपत सिंह राजपुरोहित की बेटी का विवाह समारोह में पहुंचीं, जहां उन्होंने नए कपल का अपना आशीर्वाद दिया। इस इवेंट में पहुंचने के दौरान वसुंधरा राजे का काफिला सादड़ी (पाली) में रुका था। सादड़ी कस्बे के आखरिया चौक पर बीजेपी के मंडल अध्यक्ष गोविंद मीणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की भीड़ देखने को मिली।
कई महिला कार्यकर्ता भी वसुंधरा राजे का स्वागत करने पहुंची थीं। इस दौरान वसुंधरा राजे गाड़ी रोककर कार्यकर्ताओं से बात करती दिखीं, लोगों ने वसुंधरा का फूलमाला और चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान सादड़ी भाजपा मंडल के मंत्री अनिल बोहरा ने कहा- 'मैडम आप दोबारा सीएम बन जाओ'।
सीएम बनने को लेकर बोली राजे 'मेरे हाथ में है क्या'?
जब कार्यकर्ता ने वसुंधरा राजे से सीएम बनने की बात कही, तो जवाब में वसुंधरा राजे ने हंसकर कहा कि मेरे हाथ में है क्या। लेकिन ये बात कार्यकर्ता सुन नहीं सके, तो वसुंधरा ने दोनों हाथ दिखाकर तेज आवाज में कहा कि मेरे हाथ में रखा है क्या?
कार्यकर्ता ने बताया क्यों कही राजे से सीएम बनने की बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी कार्यकर्ता अनिल बोहरा ने बताया कि वसुंधरा राजे दो बार पूर्व सीएम रहीं। दोनों बार उनका कार्यकाल अच्छा था, प्रशासन पर पकड़ रही, जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं की वो पहले सुनवाई करती थीं। मेरे निवेदन पर उन्होंने हंसकर कहा कि मैं जनता के साथ हूं, सीएम बनाना राष्ट्रीय लेवल के नेताओं के अधिकार क्षेत्र में है।